राजनंदगांव

सब्जियां हुई महंगी..! मौसम में लगातार बदलाव का दिखा असर, जानें बाजार में सब्जियों के दाम..

CG News: राजनांदगांव जिले में मौसम में लगातार हो रहे बदलाव व बेमौसम बारिश से लोकल बाड़ियों में लगे सब्जियों के पैदावारी में बुरा असर पड़ रहा है।

2 min read
सब्जियां हुई महंगी..! मौसम में लगातार बदलाव का दिखा असर, जानें बाजार में सब्जियों के दाम..(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मौसम में लगातार हो रहे बदलाव व बेमौसम बारिश से लोकल बाड़ियों में लगे सब्जियों के पैदावारी में बुरा असर पड़ रहा है। बारिश से लोकल बाड़ियों से सब्जियों की आवक अचानक कम हो गई है। सब्जियों में फिर महंगाई की मार पड़ रही है।

CG News: बाजार में सब्जियों के खुदरा रेट

पिछले तीन चार दिनों में टमाटर की कीमत दोगुनी हो गई है। 10 रुपए किलो बिकने वाली टमाटर अब 20 से 25 रुपए किलो में बिक रही है। वहीं अन्य सब्जियों के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लगातार बढ़ रही सबिज्यों की कीमत से रसोई में मंहगाई की तड़का लग रहा है।

महंगाई की मार से अब सब्जियों का स्वाद भी बिगड़ने लगा है। सब्जियों की बढ़ती कीमतों से रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है। अरहर दाल के बाद अब सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोगों को रसोई पर ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। हाल यह है कि मौसमी सब्जियां भी लोगों की जेब खाली कर रही हैं।

लोकल आवक बंद, बाहर से आ रही सब्जियां

सब्जी विक्रेता पदमा पटेल ने बताया कि वर्तमान में लोकल से सब्जियों का आवक कम हो गई है। अधिकांश सब्जियां दूसरे राज्य महाराष्ट्र, गुजरात व मध्यप्रदेश से आ रही है। लोकल में सब्जियों आवक बहुत कम हो गई है। टमाटर गुजरात व मध्य प्रदेश से आ रही है। इसकी वजह से अचानक दाम में बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में अधिकांश सब्जियां 60 से 70 रुपए किलो में बिक रही है।

अरहर दाल के बाद तरकारी मंहगी

लंबे समय से रसोई में शामिल अरहर दाल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अच्छे किस्म की अरहर दाल 160 से 170 रुपए किलो तक बिक रही है। वहीं अन्य दालों की कीमत भी लगातार बढ़ोतरी की जानकारी सामने आ रही है। वर्तमान में शादी का सीजन चल रहा है। शादी वाले घरों में अधिक मात्रा में सब्जी की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में लगातार बढ़ रही कीमतों से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

सब्जी भाव प्रति किलो

टमाटर - 20 से 25 रुपए

गोभी - 60 रुपए

करेला - 50 रुपए

भिडी - 50 रुपए

बरबट्टी - 60 रुपए

डेंस - 80 रुपए

मिर्च - 100 रुपए

परवल - 60 रुपए

खीरा - 40 रुपए

Published on:
26 May 2025 02:54 pm
Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर