
Vegetables Price Hike: लगातार एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते बाड़ियों की सब्जी की आवक कम हो चुकी है, जिसके कारण एकाएक सब्जियों की कीमत में वृद्धि हो रही है। कई सब्जियों के दाम अत्यधिक बढ़ चुके हैं।
रुक-रुककर हो रही लगातार बेमौसम बारिश का दौर जारी रहा। बारिश से कई क्षेत्रों के दलहल, तिलहन सहित सब्जियों की फ सलें बर्बाद हो गई। सीधा असर सब्जी मंडी पर पड़ रहा है। लोकल बाड़ियों से सब्जियों की आवक कम हो गई है। इसके चलते जिले में दूसरे राज्यों से सब्जियों की आवक हो रही है। इसकी वजह से सब्जियों में फि र महंगाई की मार पड़ है। अधिकांश सब्जियों की कीमत पहले की अपेक्षा दोगुनी हो गई है। लगातार बढ़ रही सब्जियों की कीमत से रसोई में महंगाई का तड़का लग रहा है।
बाजार में टमाटर की कीमत ही कम है। अन्य सब्जियां जैसे फूलगोभी, बैगन, भिंड़ी, परवल, बरबट्टी की कीमत ३0 से ६0 रुपए प्रति किलोग्राम है। वहीं बाजार से जरूरत के अनुसार सब्जी भी नहीं मिल पा रही हैं। हरी पत्तीदार सब्जियां पालक, लालभाजी, चवलाई, प्याज भाजी सहित अन्य पत्तीदार सब्जियां भी महंगे दामों पर बिक रही है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार वर्तमान में लोकल से सब्जियों का आवक बंद हो गई है।
लगातार बेमौसम बारिश से लोकल बाढ़ियों की सब्जियों की फ सल खराब हो गई है। अधिकांश सब्जियां दूसरे जिलों से आ रही है, जिसके कारण दाम में बढ़ोतरी हुई है। अधिकांश सब्जियां 40 से 60 रुपए किलो में बिक रही है। सामान्य रुप टमाटर फिर से बढ़ते क्रम पर है। 20 रुपए किलो पर बिक रहे हैं, जबकि एक सप्ताह पूर्व10 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिका।
Updated on:
07 May 2025 05:55 pm
Published on:
07 May 2025 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
