13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sports News : बालक वर्ग में मेजबान टीम ने गुजरात को 18-0 गोल से हरा दिया

Sports News : बालिका वर्ग में शनिवार को खेले गए पहले मैच में गुजरात ने गोवा का 5-0 गोल से और दूसरे मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने राजस्थान को 2-0 गोल से पराजित किया।

2 min read
Google source verification
Sports News : बालक वर्ग में मेजबान टीम ने गुजरात को 18-0 गोल से हरा दिया

Sports News : बालक वर्ग में मेजबान टीम ने गुजरात को 18-0 गोल से हरा दिया

राजनांदगांव। Sports News : बालिका वर्ग में शनिवार को खेले गए पहले मैच में गुजरात ने गोवा का 5-0 गोल से और दूसरे मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने राजस्थान को 2-0 गोल से पराजित किया। तीसरे एकतरफा मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने दादार नागार हवेली एंड दमन डिव को 16-0 गोल से हराया। बालक वर्ग के पहले मैच में दादार नागार हवेली एंड दमन डिव ने महाराष्ट्र को 2-1 गोल, दूसरे मैच में मेजबान छत्तीसगढ़ ने गुजरात को 18-0 गोल से आसानी से पराजित किया। वहीं बालक वर्ग में खेले गए तीसरे मैच में मध्यप्रदेश हॉकी ने गोवा को 9-0 गोल से हराया।

यह भी पढ़ें : साइंस कॉलेज के विद्यार्थी अब बाहर की कंपनियों में कर सकेंगे इंटर्नशिप

एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही प्रथम वेस्ट जोन सब जूनियर बालक बालिका हॉकी प्रतियोगिता के छठवें दिन सुबह खेले गए बालिका वर्ग के प्रथम मैच में हॉकी गुजरात ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 7 वे मिनट में गोहिल रिद्धीबेन 1 गोल किया।

मैच के 10वें व 44वें मिनट में अर्चना वाला ने 2 गोल किया और मैच के 53वे मिनट व 56वे मिनट में मोहनीया सृष्टि व परमार पुरीबेन ने गोल करते हुए गोवा को 0 के मुकाबले 5 गोलों से पराजित किया। वहीं आज खेले गए दूसरे मैच में हॉकी महाराष्ट्र ने राजस्थान को 2-0 गोल से पराजित किया। हॉकी महाराष्ट्र की ओर से मैच के पहले क्वाटर के अंतिम क्षणों में मनाली मनोहर गौरव ने व मैच के 44वे मिनट में वाज तलिशा ने गोल करते हुए यह मैच 2-0 गोल से जीत लिया।

यह भी पढ़ें : सीआरपीएफ जवानों ने रक्तदान कर बचायी गर्भवती की जान

बालिका वर्ग में आज खेले गए तीसरे मैच में हॉकी मध्यप्रदेश ने एक आसान मुकाबले में 16-0 गोल से पराजित किया। हॉकी मध्यप्रदेश की ओर से सजेदा बेगम, परमार रौनक, हसन जैनेब, ने 1-1 गोल, शालू पुखरम्बन ने 3 गोल, सुजाता जायंत ने 2 गोल, व कनक पाल और रूबी रौठार ने 4-4 गोल किया।