
मुखिया बताएंगे विकास की कहानी
राजनांदगांव / खैरागढ़. प्रदेश सरकार की विकास यात्रा का विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम छुईखदान में 30 मई को होगा। मुख्यमंत्री कसडोल के लवन से सीधे हेलीकाप्टर से छुईखदान पहुंचेंगे। यहां विशाल आमसभा को संबोधित कर विकासयात्रा का आगाज करेंगे। छुईखदान से मुख्यमंत्री की यात्रा गंडई होते कवर्धा जिले में प्रवेश करेगी। विकास यात्रा को लेकर छुईखदान में प्रशासन की संयुक्त बैठक में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में खैरागढ़ एसडीएम सीपी बघेल, छुईखदान गंडई एसडीएम हेंमत मतस्यपाल, जनपद सीईओ ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक सहित दोनों ब्लाकों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। सीएम की सभा के लिए स्टेडियम ग्रांऊड, स्कूल ग्रांऊड सहित अन्य जगह तलाशी गई है, जिस पर अंतिम फैसला होना बाकी है।
्र
सफाई मित्रों के साथ लंच करेंगे सीएम
विकास यात्रा के दौरान 30 मई को मुख्यमंत्री छुईखदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। यहां से रोड शो गंडई होते हुए कवर्धा जिले जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डोर टू डोर कलेक्शन करने वाली समूह की महिलाओं के साथ लंच करेंगे। साथ ही बारहवीं में बेहतर रिजल्ट लाने वाले बच्चों से भी मिल कर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।
हजारों परिवार को मिलेगा पट्टा
विकासयात्रा के दौरान खैरागढ ब्लाक के 12 हजार से अधिक परिवारो को सीएम रमन सिंह के हाथो जमीन के पटटे का वितरण होगा। खैरागढ़ ब्लाक के ग्रामीण इलाकों के लगभग 11 हजार 670 परिवारों के साथ नगर पालिका खैरागढ़ क्षेत्र के 579 परिवारों को पटटे का वितरण किया जाएगा। राजस्व विभाग द्वारा भी इसके लिए तैयारी कर ली गई है।
छुईखदान से शुरू होगी रथयात्रा
छुईखदान में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लगभग डेढ़ घंटे रहेंगे। दोपहर डेढ़ बजे सभा आयोजित है, जिसके बाद सीएम सिंह विकास रथ से सवार होकर विधानसभा के भोरमपूर, घिरघोली, रोड अतरिया, नर्मदा होते गंडई पहुंचेंगे। जहां स्वागत सभा के बाद सीएम का रथ कवर्धा जिले में प्रवेश करेगा। सभा की तैयारियों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने आयोजित संयुक्त बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से विभागीय जानकारी अपडेट रखने के निर्देश दिए। शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए।
Published on:
29 May 2018 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
