
10 दिन में शुरु हो जाएगा रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज, लोगों को मिलेगी सुविधा ...
राजनांदगांव. शहर के रेलवे स्टेशन में बन रहे फुट ओवर ब्रिज का काम अंतिम चरण में है। ब्रिज कंट्रक्शन का काम लगभग पूरा हो गया है। उपर सतह में टाइल्स लगाने का काम चल रहा है। रेलवे के अधिकारियों ने 10 दिन में एफओबी शुरु हो जाने की जानकारी दी है। वहीं एफओबी में लिफ्ट को कनेक्शट करने में देरी हो सकती है। रेलवे के इलेक्ट्रिक विबाग द्वारा इस ओर गंभीरता नहीं दिखाया जा रहा है।
शहर के रेलवे स्टेशन में 1 करोड़ 40 लाख की लागत से फुट ओवर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। ब्रिज के साथ निशक्तों के आवाजाही के लिए लिफ्ट भी लगाया जाएगा। रेलवे के कंट्रक्शन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फुट ओवर ब्रिज का काम अंतिम चरण में है। टाइल्स लगाने का काम अंतिम चरण में है।
एस्केलेटर की नहीं मिली है स्वीकृति
रेलवे स्टेशन में मुख्य टिकिट घर के पास से प्लेट फार्म 1 तक एस्केलेटर लगाने की योजना अब तक धरातल में नहीं आई है। कुछ समय पहले पूर्व सासंद अभिषेक सिंह के पहल में यहां पर एस्केलेटर लगाने की योजना पर चर्चा हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा अब तक एस्केलेटर के लिए राशि स्वीकृत नहीं की गई है।
स्वीकृति नहीं मिली है
रेलवे विभाग के इंजीनियर कंट्रक्शन मुनेश कुमार ने कहा कि स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज निर्माण का काम अंतिम चरण में है। 10 दिन में यहां से आवाजाही सुरु हो जाएगी। नए एस्केलेटर के लिए अभी स्वीकृति नहीं मिली है।
Published on:
21 Feb 2020 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
