30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर पिस्टल लेकर घूम रहा था ये व्यक्ति, दशहत में थे लोग, फिर…ऐसे हुई बड़ी साजिश नाकाम

Chhattisgarh Crime News : पांच जिंदा कारतूस और पिस्टल लेकर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
सड़क पर पिस्टल लेकर घूम रहा था ये व्यक्ति, दशहत में थे लोग, फिर...ऐसे हुई बड़ी साजिश नाकाम

सड़क पर पिस्टल लेकर घूम रहा था ये व्यक्ति, दशहत में थे लोग, फिर...ऐसे हुई बड़ी साजिश नाकाम

राजनांदगांव. पांच जिंदा कारतूस और पिस्टल लेकर किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खैरागढ़ रोड में स्टेट स्कूल के पास पिस्टल लेकर घूम रहा था, लोग दहशत में थे। पुलिस ने देशी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : रायपुर में जुआ अड्डों पर छापेमारी, पुलिस ने कैश के साथ 11 सट्टेबाजों को दबोचा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेश पर्व व आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के अलावा शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी स्टेट स्कूल के पास पिस्टल लेकर घूम रहा है।

यह भी पढ़ें : सरकारी विभाग में निकली भर्ती, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर समेत कई पद खाली, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी निखिल सोनवानी पिता रमेश सोनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड 12 स्टेशन पारा 16 खोली को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक नग देशी पिस्टल एवं 5 नग 7.65 एमएम का जिन्दा कारतूस मिला। आरोपी द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की मकसद से अवैध रूप से पिस्टल रखना पाए जाने से मौके पर जब्त कर पुलिस ने कब्जा में लिया। आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Story Loader