
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीन ब्लाकों में हुआ निवार्चन, बरसे वोट, सरकार चुनने गांवों में दिखा उत्साह ...
राजनांदगांव. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़, डोंगरगांव और छुरिया ब्लॉक में दूसरे चरण का मतदान हुआ। दोपहर 3 बजे तक औसतन 75.21 प्रतिशत वोट पड़े हैं। 3 बजे के बाद भी कई केंद्रों में मतदाताओं की लाईने लगी रही और मतदान का प्रतिशत 80 फीसदी से ज्यादा होने की उम्मीद है। तीनों ब्लाकों में कुछ जगहों पर व्यवधान और विवाद को छोड़कर मतदान सामान्य रहने की खबर है। छुरिया क्षेत्र के एक जनपद क्षेत्र में मतपत्र में गड़बड़ी के चलते चुनाव स्थगित करना पड़ा जबकि डोंगरगढ़ जनपद के एक क्षेत्र में रूपए बांटने के मामले को लेकर विवाद हुआ।
ग्रामीण सत्ता चुनने के लिए दूसरे दौर में भी मतदाताओं की कतारें सुबह से केंद्रों के बाहर लगी रही और लोगों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभाई। डोंगरगढ़, डोंगरगांव और छुरिया जनपद क्षेत्र में जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के साथ ही कुल 9 जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ है। मतदान के तुरंत बाद केंद्रों में ही मतगणना शुरू की गई। परिणाम को लेकर कई क्षेत्रों से रूझान मिलना शुरू हो गया है। हालांकि चुनाव के परिणाम की अधिकृत घोषणा फिलहाल नहीं होगी।
कलक्टर ने लिया मतदान केंद्र का जायजा
कलक्टर जयप्रकाश मौर्य ने मतदान का जायजा लिया। कलक्टर ने यहां मतदाताओं से भी चर्चा की। कलक्टर मौर्य सबसे पहले घोरदा के प्राथमिक शाला परिसर में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 179 तथा 180 में पहुंच कर मतदान व्यवस्था का जायजा लिया। मतदान केन्द्र क्रमांक 179 में सुबह 9 बजे तक 19 प्रतिशत तथा 11 बजे तक 41 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। मतदान केन्द्र क्रमांक 180 में भी सुबह 9 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 11 बजे तक 44 प्रतिशत मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। कलक्टर मौर्य वहां से अर्जुनी के घनाराम साहू किसान उच्चतर माध्यमिक शाला में स्थापित मतदान केन्द्र 168 पहुंचे। इस केन्द्र में सुबह 9 बजे तक 63 तथा 11 बजे तक 137 वोट पड़ चुके थे। इस केन्द्र में मतदाताओं की संख्या 566 है। कलक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला अर्जुनी के मतदान केन्द्र क्रमांक 171 का भी निरीक्षण किया। इस मतदान केन्द्र में 1 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हो चुका था। उन्होंने मिडिल स्कूल परिसर अर्जुनी के दो मतदान केन्द्रों 170 तथा 172 का भी निरीक्षण किया। मतदान केन्द्र 172 में 9 बजे तक 17 प्रतिशत, 11 बजे तक 33 प्रतिशत और 1 बजे तक 54 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका था। इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 170 में 9 बजे तक 75 तथा 11 बजे तक 157 मतदाता वोट पड़ चुके थे।
प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
पंचायत चुनाव के जिले के प्रेक्षक एलएस केन (आईएएस) ने डोंगरगढ़ और छुरिया विकासखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इन मतदान केन्द्रों में मतदान व्यवस्था एवं प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
हाथ नहीं पर लक्ष्मी ने किया मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में जिला पंचायत क्षेत्र सहित डोंगरगांव जनपद क्षेत्र सरपंच एवं पंच के लिए मतदान हुआ। बड़ी संख्या में महिलाएं भी मतदान के लिए पहुंची। महिला पुरुष मतदान का आंकड़ा लगभग बराबर रहा। ग्राम तिलाईरवार के वार्ड नंबर 8 के बूथ क्रमांक 64 में गांव की ही पूर्ण दिव्यांग युवती लक्ष्मी साहू ने भी अपना मतदान का प्रयोग किया। बता दें कि लक्ष्मी दोनों हाथ व व पैर से दिव्यांग है। वह अपने दाहिने पैर के अंगूठे से मतदान करती है, जो सभी मतदाताओं और नए मतदाताओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। लक्ष्मी वर्तमान में आंगनबाड़ी में कार्यरत हैं और बच्चों को अच्छी तालीम दे रही है।
शव को घर में छोड़ मतदान करने पहुंचे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छुरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत रानीतालाब के आश्रित गांव सड़क बंजारी निवासी दिव्यांग दंपती अपने बुजुर्ग पिता के शव को घर पर छोड़ मतदान करने पहुंचे। उन्हें देखकर लोगों का दिल पसीज गया। यह लोकतंत्र के प्रति ग्रामीणों की आस्था को भी दर्शाता है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान के तहत जिले के तीन ब्लाक डोंगरगढ़, डोंगरगांव व छुरिया में पंचायत चुनाव के हुआ। यहां छुरिया ब्लाक के ग्राम सड़क बंजारी में चाय दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले दिव्यांग राजेंद्र वेलेकर अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे थे। वह भी अपने बुजुर्ग पिताजी मधुकरमाधो वेलेकर के निधन होने के बाद शव को छोड़कर। यह तस्वीर उन लोगों के लिए प्रेरणादायी है, जो मतदान करने लिए घर से नहीं निकलते। शहरी क्षेत्र में कुछ ऐसे मतदाता भी मिलते हैं, जो मतदान के दिन छुट्टी मनाने के लिए घूमने निकल जाते हैं।
बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
पंचायत चुनाव में मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दिव्यांगता को मात देते हुए अपने मत अधिकार का प्रयोग किया। 75 वर्षीय नेहरू साहू बीमार होने के बाद भी मतदान करने पहुंचे। ७८ वर्षीय आत्मा राम विश्कर्मा पैर में परेशानी होने के बाद भी मतदान केंद्र पहुंचे। पूरी तरह चलने में असमर्थ ८० वर्षीय दसरू बघेल को चार पहिया गाड़ी में लाया गया।
Published on:
01 Feb 2020 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
