
खैरागढ़ वन मंडल के रहवासी क्षेत्र में बाघ की धमक, खेत में पानी डालने गए ग्रामीण दहाड़ सुनकर पेड़ पर चढ़े,खैरागढ़ वन मंडल के रहवासी क्षेत्र में बाघ की धमक, खेत में पानी डालने गए ग्रामीण दहाड़ सुनकर पेड़ पर चढ़े,खैरागढ़ वन मंडल के रहवासी क्षेत्र में बाघ की धमक, खेत में पानी डालने गए ग्रामीण दहाड़ सुनकर पेड़ पर चढ़े
राजनांदगांव/ठेलकाडीह. जिले के खैरागढ़ वनमंडल अंतर्गत ग्राम तिलईभांठ गांव के बम्हनी खार के आसपास बाघ के पदचिन्ह मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। शनिवार के बाद लगातार दूसरे दिन रविवार को भी बाघ के पदचिन्ह और फेसिंग पर उसके बाल मिले हैं। शनिवार की सुबह करीब 6 बजे एक ग्रामीण अपने गेहूं खेत में पानी डालने गया था। इसी बीच बाघ वहां से गुजरा। ग्रामीण ने तुरंत बाघ के गांव के नजदीक होने की सूचना गांव के अन्य लोगों को दी। इधर फॉरेस्ट विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघ के पदचिन्हों को टे्रस किया है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा है।
बाघ की दहाड़ सुनकर पेड़ पर चढ़ गए ग्रामीण
तिलईभांठ के ग्रामीण घनश्याम, नरसिंह, सुकालू, महेंद्र, भुनेश्वर ने बताया कि जैसे ही बाघ को अरहर के खेत में छिपे देखे तो वे आनन-फानन में पेड़ पर चढ़े। करीब आधे घंटे के अंतराल में बाघ ने दो से तीन बार जमकर दहाड़ा। फिर लोगों की आहट पाकर वहां से आगे निकल गया। खेतों में इन दिनों चना व गेहूं की बुआई के चलते पानी डालने का कार्य चल रहा है, जिससे खेत गीला होने की वजह से बाघ के पदचिन्ह आसानी से नजर आ गया।
फेसिंग तार में मिले बाघ के बाल
जंगल से भटककर आए बाघ को दूसरे दिन तिलईभांठ गांव के आसपास देखा गया। यहां रविवार की सुबह गांव से सटे नहर तालाब के समीप बाघ के पदचिन्ह और फेसिंग तार में उसके बाल फंसे हुए मिले हैं। इधर शाम तक बाघ शिकारीटोला, झालाटोला, होते हुए घोंघेडबरी पहुंच गया। यहां ग्रामीणों ने बाघ को देखने की पुष्टि की है। खैरागढ़ डीएफओ संजय यादव ने बताया कि शाम 4 से 5 बजे के आसपास ग्रामीणों ने बाघ को देखा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में करेला गांव होते हुए जंगल की ओर निकल गया होगा। ग्रामीणों को अलर्ट करने कहा गया है।
देखा गया था बाघ
पिछले साल दिसंबर में ही मनगटा वन चेतना केंद्र के आसपास बाघ देखा गया था। इस साल क्षेत्र के तिलईभांठ में बाघ के पदचिन्ह मिले हैं। हालांकि विभाग पदचिन्ह के आधार पर वन्यप्राणी की खोज में जुटा हुआ है।
Published on:
28 Dec 2020 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
