
वन विभाग के रेस्ट हाउस की बाथरूम में लगाया देवी-देवताओं के चित्र वाले टाइल्स, बजरंगियों ने किया जमकर हंगामा
राजनांदगांव. वन मंडलाधिकारी कार्यालय स्थित रेस्ट हाऊस के बाथरुम में हिंदू-देवी देवताओं की आकृति वाले टाईल्स लगाने से बवाल मच गया है। धार्मिक आस्था पर इन टाइल्स को चोट बताकर बजरंग दल और विश्व हिन्दूपरिषद ने विरोध जताया है। बुधवार को कार्यालय का घेराव कर बाथरुम में लगे देवी-देवताओं के आकृति वाले टाईल्स को हटाने की मांग की है। टाइल्स को हटाने के डीएफओ के आश्वासन के बाद बजरंगी शांत हुए।
कार्यालय घेरा तब दिया हटाने का आश्वासन
राजनांदगांव शहर स्थित वनमंडलाधिकारी कार्यालय के समीप रेस्ट हाऊस का 2015 में निर्माण कार्य कराया गया है, लेकिन यहां के बाथरुम में अधिकारियों की लापरवाही के चलते देवी देवताओं के आकृति वाले टाईल्स को लगवा दिया गया है। इसका संज्ञान होते ही विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने विरोध जताया है और वनमंडलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर टाईल्स को हटाने की मांग की।
विरोध जताया
बजरंगदल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता बडी़ संख्या में वन मंडल के कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए बाथरुम मे लगे देवी देवताओ की आकृति वाले टाईल्स को हटाने की मांग की। इधर डीएफओ ने रेस्ट हाऊस के बाथरुम में लगी आपत्तिजनक टाईल्स को निकलवाने का आश्वासन दिया है।
Published on:
18 Feb 2021 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
