
चिचोला में दर्दनाक हादसा(photo-unsplash)
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चिचोला के पास रात में बिना कोई संकेतक के खड़े ट्रक के पीछे एक दूसरा ट्रक जा घुसा। घटना में गंभीर चोटें आने से पीछे घुसे के ट्रक के चालक की मौत हो गई। वहीं कंडक्टर घायल है। पुलिस बिना संकेतक खड़े किए ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे पर चिचोला के पास ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 5977 के चालक ने वाहन को रोड के बीचों-बीच बिना कोई संकेतक लाइट के खड़े कर रखा था। रात करीब 11 बजे रायपुर से लोहाभर कर नागपुर जा रहे वाहन क्रमांक एमएच 40 सीडी 6523 के चालक को सामने खड़े ट्रक दिखाई नहीं दिया और पीछे घुस गया। घटना में पीछे घुसे ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चालक राजा राम पटेल स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया था। काफी मशक्कत बाद चालक राजा राम पटेल को स्टेयरिंग से बाहर निकाला गया। गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। वहीं ट्रक में बैठे परिचालक घायल है। पुलिस बिना संकेतक बीच सड़क में वाहन खड़े करने वाले आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।
Published on:
18 Jul 2025 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
