
डबरी में नहाने गई दो चचेरी बहनों की डूबकर मौत, एक को डूबता देख दूसरी ने जान बचाने लगाई थी पानी में छलांग
राजनांदगांव/अम्बागढ़ चौकी. राजनांदगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी ब्लाक से लगे गांव सिरमुंदा में मंगलवार की सुबह दो चचेरी बहनों की डबरी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग बहनें गांव के एक किसान द्वारा बनाए डबरी में नहाने गई थीं। इसी बीच अपनी बहन को डूबते देख दूसरी बहन बचाने के लिए पानी में कूद पड़ी। कुछ देर बाद दोनों बहनों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
डबरी के पार में मिले दोनों के शव
पुलिस ने बताया कि रोजाना की तरह मृतक मीनाक्षी पिता राजेश निषाद 13 साल व वर्षा पिता ललेश निषाद सिरमुन्दा निवासी गांव के एक किसान के खेत में बने डबरी में मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे नहाने गई हुईं थीं। काफी देर बाद भी जब वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने देखा कि दोनों बच्चों के कपड़े डबरी के पास रखे हुए हैं। तुंरत डबरी में स्थानीय युवाओं को उतारकर तलाश शुरू की गई। एक घंटे बाद दोनों बहनों का शव गहरे पानी में मिला।
गांव में पसर गया मातम
नाबालिगों के डबरी में डूबकर मौत की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल अंबागढ़ चौकी पुलिस को दी। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दोनों बहनों को पानी से बाहर निकालकर अंबागढ़ चौकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। एक ही घर की दो बेटियों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल हो गया है।
Published on:
19 May 2021 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
