21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डबरी में नहाने गई दो चचेरी बहनों की डूबकर मौत, एक को डूबता देख दूसरी ने जान बचाने लगाई थी पानी में छलांग

Drowning Death in Rajnandgaon: राजनांदगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी ब्लाक से लगे गांव सिरमुंदा में मंगलवार की सुबह दो चचेरी बहनों की डबरी में डूबने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
डबरी में नहाने गई दो चचेरी बहनों की डूबकर मौत, एक को डूबता देख दूसरी ने जान बचाने लगाई थी पानी में छलांग

डबरी में नहाने गई दो चचेरी बहनों की डूबकर मौत, एक को डूबता देख दूसरी ने जान बचाने लगाई थी पानी में छलांग

राजनांदगांव/अम्बागढ़ चौकी. राजनांदगांव जिले के अम्बागढ़ चौकी ब्लाक से लगे गांव सिरमुंदा में मंगलवार की सुबह दो चचेरी बहनों की डबरी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग बहनें गांव के एक किसान द्वारा बनाए डबरी में नहाने गई थीं। इसी बीच अपनी बहन को डूबते देख दूसरी बहन बचाने के लिए पानी में कूद पड़ी। कुछ देर बाद दोनों बहनों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

Read more: कुल्हाड़ी से मारकर महिला की हत्या, सनकी युवक ने शक को मान लिया सच, पुलिस को गुमराह करने फेंक दी लाश ....

डबरी के पार में मिले दोनों के शव
पुलिस ने बताया कि रोजाना की तरह मृतक मीनाक्षी पिता राजेश निषाद 13 साल व वर्षा पिता ललेश निषाद सिरमुन्दा निवासी गांव के एक किसान के खेत में बने डबरी में मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे नहाने गई हुईं थीं। काफी देर बाद भी जब वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने देखा कि दोनों बच्चों के कपड़े डबरी के पास रखे हुए हैं। तुंरत डबरी में स्थानीय युवाओं को उतारकर तलाश शुरू की गई। एक घंटे बाद दोनों बहनों का शव गहरे पानी में मिला।

Read more: पेड़ में लटका मिला युवक का शव, सुसाइडल नोट में लिखा डॉक्टर को दिया था नौकरी लगाने 3 लाख रुपए ....

गांव में पसर गया मातम
नाबालिगों के डबरी में डूबकर मौत की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल अंबागढ़ चौकी पुलिस को दी। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दोनों बहनों को पानी से बाहर निकालकर अंबागढ़ चौकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। एक ही घर की दो बेटियों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल हो गया है।