11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद खैरागढ़ में दो डीइओ, नए ने पुराने को प्रभार देने से किया इंकार

CG News : जिला शिक्षा अधिकारी का पद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद दो अधिकारियों के बीच फंस गया है ।

2 min read
Google source verification
हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद खैरागढ़ में दो डीइओ, नए ने पुराने को प्रभार देने से किया इंकार

हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद खैरागढ़ में दो डीइओ, नए ने पुराने को प्रभार देने से किया इंकार

खैरागढ़ । CG News : जिला शिक्षा अधिकारी का पद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद दो अधिकारियों के बीच फंस गया है । आचार संहिता के पूर्व विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार देख रहे डॉ. केवी राव का शासन ने तबादला करते डोंगरगढ़ बीईओ फत्ते राम कोसरिया को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया था । डॉ. राव ने इसके खिलाफ उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका लगाई थी ।

यह भी पढ़ें : Weather Update : कई जिलों में घने कोहरे से सुबह ठंड का अहसास, रात के तापमान और गिरावट के संकेत

इधर कोसरिया ने आचार संहिता के पहले ही अपनी ज्वॉइनिंग दे दी थी । शुक्रवार को पहले अधिकारी रहे डॉ. राव को उच्च न्यायालय ने स्थगन देने मामले में निर्णय होने तक यथा स्थिति बनाए रखने के निर्देश दे दिए। शनिवार को अपना प्रभार लेने जिला शिक्षा कार्यालय पहुँचे डॉ. राव को जिला शिक्षा अधिकारी कोसरिया ने प्रभार देने से इंकार कर दिया । डॉ राव ने कलेक्ट्रेट में अपनी ज्वाइनिंग शुक्रवार को ही दे दी थी ।

शनिवार को जिला शिक्षा कार्यालय में प्रभार को लेकर दोनों अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी हुई है। बताया गया कि डॉ. राव ने अपनी ज्वॉइनिंग के लिए कोसरिया को जानकारी दी । लेकिन डीईओ प्रभार संभाल रहे कोसरिया ने उच्च न्यायालय के आदेश को मानने से ही इंकार कर दिया। इसके बाद तनातनी की स्थिति हो गई । पूर्व डीईओ डॉ. राव ने मामले में कलेक्टर को आवेदन देकर यथा स्थिति से अवगत कराया है।


कर्मचारी पशोपेश में , काम करने संकट

जिला शिक्षा कार्यालय में दो दो डीईओ की उपस्थिति से कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी पशोपेश मे आ गए है । कर्मचारियो के सामने आदेश मानने और कार्य करने अधिकारियों के आदेश मे उलझन की स्थिति आ गई है । हालांकि शनिवार को कार्यालय में कामकाज कम होने के चलते कई प्रमुख कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुँचे लेकिन जो मौजूद रहे उन्हे अधिकारी के रूप दोनों अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना पड़ा । इससे विकट स्थिति भी खड़ी हो गई । मामला अब खैरागढ़ कलक्टर के पास पहुँच गया है । बताया गया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कलक्टर ही इसमें कोई हल निकाल पाएंगे।

यह भी पढ़ें : आज महा अष्टमी : देवी पंडाल व मंदिरों में होगा विशेष हवन-पूजन


उच्च न्यायालय ने मामले में स्थगन आदेश देने पूरानी व्यवस्था में यथा स्थिति बनाए रखने निर्देश दिए हैं। डीईओ कोसरिया ने न्यायालय के आदेश को मानने से इंकार कर दिया है। कलक्टर को स्थिति की जानकारी देते आवेदन दिया है ।
- डॉ केवी राव, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़

उच्च न्यायालय के आदेश में स्थगन नहीं दिया है । मामले में उचित जानकारी लेकर ही आगे कार्यवाही होगी।
- फत्ते लाल कोसरिया,प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़