राजनंदगांव

CG Crime: मामा-भांजा ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या, उधार के पैसे मांगने पर देता था धमकी

CG Crime: सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही योगेश चौरे निवासी ग्राम करवारी, महेन्द्र नेताम निवासी ग्राम करवारी व ओमकार मंडावी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

2 min read

CG Crime: डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लतमर्रा से करवारी जाने वाले रोड पर तीन दिन पहले कन्हारगांव निवासी देवलाल मंडावी पिता रामहू की लाश खून से लथपथ हालत में मिली थी। 20 अप्रैल को देवलाल मंडावी की लाश खून से लथपथ हालत में ग्राम लतमर्रा में रोड किनारे मिली थी। डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि विवेचना के दौरान मृतक देवलाल मंडावी को ग्राम करवारी निवासी योगेश चौरे के साथ मोपेड में जाते देखने की जानकारी सामने आई।

सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही योगेश चौरे निवासी ग्राम करवारी, महेन्द्र नेताम निवासी ग्राम करवारी व ओमकार मंडावी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ओमप्रकाश ने बताया कि एक साल पहले मृतक देवलाल मण्डावी उससे ढाई लाख रुपए उधार लिया था। ओमकार पैसा वापस मांगने पर देवलाल मंडावी से विवाद करता था। इससे आक्रोशित ओमप्रकाश ने भांजा महेन्द्र नेताम व दोस्त योगेश चौरे के साथ मिलकर देवलाल की हत्या करने का षड़यंत्र रचा। 20 अप्रैल को भांजा महेन्द्र ने दोस्त योगेश चौरे से संपर्क कर उसे अपने साथ लेकर कटली शराब भट्ठी पहुंचे।

दोनों शराब पिए। महेन्द्र नेताम अपने मामा को ग्राम कलकसा बुलाए। देवलाल को घर से लाने व उसे शराब पिलाने खिलाने के लिए ओमप्रकाश मंडावी ने योगेश को 5000 देकर ग्राम कन्हारगांव भेजा दिए। देवलाल को आरोपी योगेश डोंगरगढ़ लेकर आए। डाेंगरगढ़ में योगेश व देवलाल शराब पिए। आरोपी महेन्द्र दूर छिपकर नजर रख रहा था। देवलाल को ज्यादा नशा हो गया था। अकेले छोड़कर योगेशघर चला गया। पैदल जा रहे देवलाल पर डंडा से हमला कर उसकी हत्या कर फरार हो गए।

किनारे में फेंका

अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक देवलाल साहू आरोपी से ढाई लाख रुपए उधार लिया था। रकम वापस मांगने पर आरोपी को धमकी देता था। आक्रोशित आरोपी ने भांजा व दोस्त के साथ मिलकर देवलाल की हत्या कर दी थी।

Published on:
25 Apr 2025 01:34 pm
Also Read
View All
निर्वस्त्र कर छात्रों को स्टंप से पीटा, मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं… एकलव्य विद्यालय में अत्याचार का खुला राज

विदेशी फंडिंग से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण! ग्रामीणों को किया जा रहा था प्रभावित, कई जिलों तक फैला तार…

CG Murder Case: मड़ई मेले में हिंसा… झूले के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, कई संदिग्ध हिरासत में

CG News: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड इंजीनियर की कहानी, एक करोड़ में बनवा रहे बेटियों के भविष्य का आशियाना, 50 सीटर बालिका हॉस्टल प्रशासन को देंगे दान

Illegal Adoption Case: दुष्कर्म पीड़िता के नवजात को अवैध रूप से गोद लिया, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र… दंपति गिरफ्तार

अगली खबर