25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगोली प्रतियोगिता में उषा प्रथम व मनीषा को मिला द्वितीय स्थान

रानी रश्मिदेवी सिंह कालेज में हुआ आयोजन

2 min read
Google source verification
Usha got first place and Manisha got second place in Rangoli competition

रानी रश्मिदेवी सिंह कालेज में हुआ आयोजन

राजनांदगांव / खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.जेएन केशरवानी के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता एवं शत-प्रतिशत मतदान की अपील विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में उषा वर्मा प्रथम, मनीषा बघेल द्वितीय, कीर्ति वर्मा तृतीय प्राप्त किए। संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक कर्तव्य पर जागरूकता परिचर्चा संपन्न हुआ।

42वीं संशोधन में मूल कर्तव्यों की व्यवस्था की जानकारी दी
छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने संविधान के 42वीं संशोधन में मूल कर्तव्यों की व्यवस्था की जानकारी देते हुए मौलिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला साथ ही छात्र-छात्राओं से मौलिक कर्तव्यों के पालन की बात कही। आडवानी ने संविधान का पालन करते हुए राष्ट्र के आदर्श संस्थाओं का सम्मान राष्ट्रीय एकता प्रभुता, अखंडता के रक्षा बनाये रखने की बात कही। व्याख्याता प्रतिभा झा ने मूल कर्तव्यों का पालन करते हुए मानववाद ज्ञानार्जन तथा भारत के सभी लोगो में समरसता समान भ्रातृत्व की भावना निर्माण की बात कही। जितेन्द्र साखरे ने भारतीय संविधान के तहत नियमों का पालन करते हुए भारत की गौरवशाली परम्परा के तहत कर्तव्य निभाने को कहा। प्रो. डी.के.बेलेन्द्र ने अधिकारों उपभोग के साथ-साथ कर्तव्य बोध का स्मरण रखने कहा जिससे अधिकार के साथ कर्तव्य राष्ट्र हित में पालन हो। मौलिक कर्तव्य परिचर्चा में छात्र-छात्राओं ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखने और हिंसा से दूर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

मदराकुही में मनी शाकंभरी जयंती
खैरागढ़. ब्लाक के ग्राम पंचायत मदराकुही में मरार (पटेल) समाज द्वारा मां शाकंभरी देवी जयंती महोत्सव मनाया गया। जिसमें समाज द्वारा विधिवत मां शाकंबरी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया। मरार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधिवत रूप से शाकंभरी पूजन कार्यक्रम के बाद प्रसादी वितरण हुआ। कार्यक्रम में सरपंच शकुन पटवा, अजय पटवा, ग्राम प्रमुख, मरार समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग