24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहरी क्षेत्र में जाम में फंस रहे हैं लोग, सड़क पर हो रही दुकानदारी

CG Rajnandgaon News : यातायात विभाग व पुलिस शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की बजाय आउटर क्षेत्रों में पाइंट लगाकर चालानी कार्रवाई में ही मस्त है।

2 min read
Google source verification
file photo

शहरी क्षेत्र में जाम में फंस रहे हैं लोग, सड़क पर हो रही दुकानदारी

CG Rajnandgaon News : राजनांदगांव शहर में यातायात व्यवस्था का बहुत ही बुरा हाल है। मुख्य माग पर पुराना बस स्टैंड से इमाम चौक तक बदहाल टैफिक व्यवस्था से हमेशा जाम की स्थिति बन रही है। वहीं बाजार क्षेत्र में चार पहिया वाहनों के घुसने से लोग ट्रैफिक में फंस कर हलाकान हो रहे हैं। यातायात विभाग व पुलिस शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की बजाय आउटर क्षेत्रों में पाइंट लगाकर चालानी कार्रवाई में ही मस्त है।

शहर के पुराना बस स्टैंड से लेकर इमाम चौक तक सर्विस लेन किनारे संचालित दुकानदारों द्वारा हर समय दुकानों के सामने सामानों का लोडिंग-अनलोडिंग किया जाता है। सर्विस लेन में वाहनों में लोडिंग-अनलोडिंग से हर समय जाम की स्थिति निर्मित होती है, लेकिन यातायात विभाग दुकानदारों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करती।

यह भी पढ़ें: पुलिस को देखकर जंगल में छिप रहा था , एक लाख का इनामी नक्सली

चार पहिया वाहनों के आवाजाही से जाम


वहीं बाजार क्षेत्र गुड़ाखू लाइन, कामठी लाइन, हलवाई लाइन, सदर लाइन सहित अन्य क्षेत्र में चार पहिया वाहनों को आवाजाही पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके इन क्षेत्रों में बेखौफ चार पहिया वाहनों की आवाजाही होती है। बाजार में भीड़भाड़ वाले जगहों पर चार पहिया वाहनों के आवाजाही से हमेशा जाम लग जाता है। सबसे बुरी स्थिति हलवाई लाइन से भारत माता चौक व गंज चौक तक रहती है। इन जगहों पर चार पहिया वाहनों के अलावा भारी वाहनों की भी आवाजाही से जाम लग जाता है। यातायात विभाग प्रतिबंध के बाद भी बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगा पा रहा है। इसकी वजह से लोग जाम में फंस कर हलाकान होते हैं।

यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की हत्या की दोषी, 14 साल का सश्रम कारावास

टोल प्लाजा में लंबे समय से चल रही वसूली

यातायातविभाग व्यवस्था संभालने की बजाए कुछ समय से बाजार क्षेत्रों में पाइंट लगाकर बाइक सवारों को लाइसेंस व अन्य दस्तावेज के नाम पर चालानी कार्रवाई करते आ रहे हैं। वहीं आउटर में ठाकुरटोला टोला प्लाजा के पास लंबे समय से माल वाहकों को रोक कर चालानी कार्रवाई के नाम पर वसूली की जा रही है। मोहारा चौक, सिंगदई चौक, रायपुर नाका सहित अन्य जगहों पर भी पाइंट लगाकर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच कर चालानी कार्रवाई में मस्त हैं। चालानी कार्रवाई को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: CG assembly election 2023: बेतहाशा अवैध कब्जा, कोई नहीं रोकने वाला, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट VIDEO

सुधार किया जाएगाहाइवे पर वाहनों की हाई स्पीड रोकने ठाकुरटोला टोल प्लाजा व अन्य जगहों पर चेकिंग पाइट लगाया जा रहा है। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने रोजाना पेट्रोलिंग पार्टी घूम रही है। जाम वाली जगहों पर सुधार भी कराया जा रहा है। लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर व्यापारियों की जल्द ही बैठक लेकर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

दिलीप सिंह सिसोदिया, डीएसपी ट्रैफिक