21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माल गोदाम की शिफ्टिंग से पहले सड़क नहीं बनाई गई तो मुसीबत झेलेंगे ग्रामीण

CG News: रेलवे की ओर से राजनांदगांव रेलवे स्टेशन का विस्तार करने की प्लानिंग है।

2 min read
Google source verification
माल गोदाम की शिफ्टिंग से पहले सड़क नहीं बनाई गई तो मुसीबत झेलेंगे ग्रामीण

माल गोदाम की शिफ्टिंग से पहले सड़क नहीं बनाई गई तो मुसीबत झेलेंगे ग्रामीण

राजनांदगांव। CG News: रेलवे की ओर से राजनांदगांव रेलवे स्टेशन का विस्तार करने की प्लानिंग है। प्लेटफार्म में बदलाव होना है। इसके लिए रेलवे की ओर से मालगोदाम को पार्रीकला गांव के समीप शिफ्ट करने की प्लानिंग है। इसके लिए रेलवे ने करोड़ों रुपए खर्च कर पार्री के समीप रेल लाइन किनारे मालगोदाम बना लिया है। इसकी अब शिफ्टिंग की तैयारी है पर अब आवाजाही के लिए मजबूत सड़क का होना भी जरूरी है।

आवाजाही के लिए पार्री पहुंच मार्ग का इस्तेमाल किया जाना है पर ग्रामीण इसका विरोध कर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गोदाम शिफ्ट करने से पहले चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाए ताकि ट्रैफिक दबाव की समस्या दूर हो सके। इस मार्ग पर पार्रीकला ही नहीं बल्कि आसपास के अचानकपुर, भाठागांव और परमाकसा के ग्रामीण भी आवाजाही करते हैं। यानी की इस मार्ग पर चार से पांच हजार आबादी की आवाजाही होती है।

यह भी पढ़ें: हार्डवेयर दुकान में आग लगी, लाखों का सामान खाक, नपं के पास इमरजेंसी से निपटने तैयारी नहीं

शासन स्तर से मिलेगी स्वीकृति

गौरतलब है कि रेलवे के अफसरों ने कलक्टर से मुलाकात कर सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाने की मांग रखी है पर आचार संहिता के चलते प्रक्रिया अटकी हुई है। कलक्टर डोमन सिंह ने बताया है कि रेलवे के अफसरों ने मुलाकात कर पार्रीकला पहुंच मार्ग को लेकर बात रखी है। सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार की स्वीकृति जरूरी है। शासन स्तर पर इस सड़क को लेकर निर्माण होना है।

फोरलेन वाली समस्या दूर नहीं हुई

पार्रीकला के ग्रामीणों ने फोरलेन पर चौक बनाने और ग्रामीणोें की आवाजाही के लिए सर्विस रोड देने की मांग रखी थी। इसे लेकर चक्काजाम भी किया गया था पर हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं हो पाया। ग्रामीणों को रिस्क उठाकर यहां से आवाजाही करनी पड़ती है। गांव वालों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सर्विस रोड का मुद्दा उठा था पर परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा कि जनप्रतिनिधि इसे लेकर कितना गंभीर हैं।

यह भी पढ़ें: पत्रिका जनादेश यात्रा : जांजगीर-चाम्पा के लोगों ने कहा - प्रदूषण और बजबजाती नालियां बड़ी समस्या

पत्र सौंपकर समस्या से अवगत करा चुके

सड़क बनाए बिना ही अगर गोदाम की ओर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है तो फिर हादसे का खतरा बना रहेगा। ग्रामीणों ने हाल ही में कलक्टर को पत्र सौंपकर समस्या से अवगत कराया है। पार्री के ग्रामीण पहले से ही फोरलेन पर आवाजाही के लिए रास्ता नहीं दिए जाने से परेशान चल रहे हैं तो वहीं अब नई मुसीबत आ खड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें: CG election 2023 : दूसरे चरण में 958 उम्मीदवार होंगे मैदान मे

पहले से ही परेशानी से जूझ रहे हैं ग्रामीण

गांव के पप्पू चंद्राकर और सतीश आम्बिलकर ने बताया कि पहले फोरलेन निर्माण कंपनी ने गांव वालों को धोखे में रखा और अब रेलवे की ओर से मुसीबत में डालने की तैयारी कर ली गई है जबकि रेलवे को सड़क निर्माण के लिए प्रशासन से मुलाकात कर काम शुरू कराना था। यहां रेलवे ने पहले गोदाम निर्माण पर ध्यान दिया और अब गांव वाले विरोध करने लगे हैं तब सड़क की बात कर रहे हैं।