15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिसीमन के बाद बदला वार्ड क्रमांक व पता

दस्तावेजों में सुधार के लिए लोगों ने रखी मांग

2 min read
Google source verification
Ward number and address changed after delimitation

परिसीमन के बाद बदला वार्ड क्रमांक व पता

राजनांदगांव / डोंगरगांव. नगर पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण और परिसीमन के बाद नागरिक अपने वार्डों के विषय में रूचि लेना प्रारंभ कर दिया है। इन सबके बीच वार्ड परिसीमन का राजपत्र में प्रकाशन के बाद भी शहर के नागरिकों को अपने वार्ड के विषय में अधिक जानकारी नहीं है। इसके अलावा शहर के अधिकांश वार्डों के निवासियों का वार्ड क्रमांक ही बदल गया है जिससे उन्हें आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र सहित सभी दस्तावेजों में पता सुधार करवाना पड़ेगा, जिससे उनकी जेब भी ढीली होगी। चूंकि यह पता परिसीमन के बाद बदला है इसलिए शहर के नागरिकों ने मांग की है कि सभी दस्तावेजों में शासन की ओर से ही मुफ्त में पता बदला जावे।

बदल गए वार्डों की सीमाएं भी
ज्ञात हो कि नगर पंचायत डोंगरगांव में इस वर्ष हुए परिसीमन के बाद वार्डों की सीमाएं काफी बदल गए हैं। इसके साथ ही अनेक वार्डों के नाम से लेकर नंबर भी बदल गए हैं। इसमें संत रविदास वार्ड 1 उत्तर में साल्हेघाट घुमरिया नदी किनारे से एसएलआरएम सेंटर से बगदई पुल तक, पूर्व में बगदई पुल से तिगाला पेट्रोल पंप, बाहुबली हार्डवेयर, पुराना नपं से काली आटो पार्टस तक, दक्षिण में काली आटो पार्टस से कन्या पूमा शाला भवन जाहीर खान घर तक एवं पश्चिम में जहीर खान घर से शीतला मंदिर, गुड़ाखू फैक्ट्री होते हुए साल्हे घाट घुमरिया नदी तक शामिल किया गया है। इसी प्रकार रानी लक्ष्मीबाई वार्ड 2 में उत्तर में बरगांव नदी पुलिया किनारे से साल्हे घाट तक, पूर्व में साल्हे घाट से बीटीआई छात्रावास से हिरवानी मकान शामिल करते हुए आचारीदास टांडेकर घर तक, दक्षिण में अचारीदास टांडेकर घर से गार्डन होते हुए केशव देवांगन एवं पश्चिम में केशव घर से हरिश्चंद्र जैन के घर होते हुए गोपाल घर से केलाबाड़ी से बरगांव नदी पुलिया तक शामिल किया गया है।

अनेक वार्डो के नाम व क्रमांक भी बदले
इंदिरा गांधी वार्ड 4 उत्तर में अशरफ खान घर से जेंट्स क्लब मैदान होते हुए बाप्रा शाला भवन तक, पूर्व में बाप्रा शाला से सरकारी अस्पताल से प्रकाश सोनी घर तक, दक्षिण में प्रकाश सोनी घर से श्रीराम द्वार से हाटबाजार एरिया से भरत चौधरी दुकान तक एवं पश्चिम में भरत चौधरी दुकान से सुभाष जैन, राजकुमार जैन, अशरफ खान घर तक शामिल है। मौलाना वार्ड 5 में संतोष ढीमर घर से संतोष वस्त्रालय तक, पूर्व में संतोष वस्त्रालय से लक्ष्मी कुंभकार घर तक, दक्षिण में लक्ष्मी कुंभकार घर से संतु ठाकुर घर होते हुए आंगनबाड़ी तक एवं पश्चिम में आंगनबाड़ी से सुगंध साहू घर होते हुए संतोष ढीमर घर तक शामिल है।