8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से कामकाज ठप, ज्ञापन सौंप कर कही ये बात

अपनी मांगों को लेकर मनरेगा कर्मी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की मांगों की ओर अभी तक प्रशासन ने किसी प्रकार की पहल नहीं की है। ऐसे में कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ रही है। कर्मचारी नेता इस बाबत मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से कामकाज ठप, ज्ञापन सौंप कर कही ये बात

मनरेगा कर्मियों की हड़ताल

राजनांदगांव. Rajnandgaon news जिले के मनरेगा संविदा कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर परिसर के सामने धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। धरना प्रदर्शन के दौरान मनरेगा संविदा कर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
जिले के संविदा कर्मचारियों ने संविलियन की मांग को लेकर कलेक्टर परिसर के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज को बुलंद किया है। इस आवसर पर बड़ी संख्या में जिले भर के मनरेगा कर्मी शामिल हुए। छग कर्मचारी मनरेगा संघ के आह्वान पर जिले के संविदा कर्मी बीते 4 अप्रैल से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर आंदोलन कारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है और अपने ज्ञापन में मनरेगा कर्मचारियों को संविलयन करने सहित रोजगार सहायक ग्रेड पे निर्धारण करने की मांग की है।

दिख रहा हड़ताल का असर
ग्रामीण क्षेत्रों में हड़ताल का पूरा असर दिख रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न योजनाओं में मनरेगा प्रमुख योजना है और इसमें श्रमिकों को कार्य मिलने से उनके जीवन स्तर में सुधार होता है। काम बंद होने से उनकी मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।
. Rajnandgaon news - मनरेगा कर्मियों का कहना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में मनरेगा कर्मियों को संविलयन करने का वादा किया था, लेकिन सरकार के साढ़े तीन साल बीत जाने के बावजूद अपने वादे को पूरा नहीं की है। ऐसे में मनरेगा कर्मी उनको वादे याद दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया है और मनरेगा कर्मियों की मांगों पर सहानुभूति विचार करते हुए तत्काल मांग को पूरा करने की बात कही है। इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग