
हाईटेंशन तार में झुलसी पेंटर की जिंदगी
डोंगरगढ़। CG News : शहर से लगे चौथना ग्राम में शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया। एक घर में पोताई का काम कर रहे डोंगरगढ़ निवासी 21 वर्षीय युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार चौथना गांव में एक निर्माणधीन मकान में पोताई का काम कर रहे डोंगरगढ़ के इंदिरा नगर वार्ड 5 निवासी 21 वर्षीय युवक श्यामू पिता संतोष सोनी पोताई कर रहा था।
इस दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। ये दर्दनाक घटना सुबह 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस व विद्युत विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस के द्वारा बॉडी का पोस्टमाटम कर बॉडी को देर शाम परिजनों को दे दिया गया। देर शाम युवक का अंतिम संस्कार कॉलेज के पास मुक्तिधाम में किया गया। युवक अपने दो भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था।
Published on:
26 Nov 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
