
कार की ठोकर से मोटर साइकिल सवार युवक का एक पैर कट गया
राजनांदगांव। CG News: बजरंगपुर-नवागांव में बुधवार को एक लापरवाह कार चालक ने मोटर साइकिल सवार युवकों को ठोकर मार दी। वहीं पानठेला और मुनगा पेड़ पर भी कार चढ़ा दिया था। आक्रोशित लोगों ने कार चालक को पकडक़र पीटने का प्रयास किया पर कुछ लोगों ने चालक को बचा लिया। खबर है कि कार का चालक लालबाग थाने का आरक्षक है। मिली जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल पर सवार युवक सुकुलदैहान की ओर जा रहे थे।
विपरीत दिशा से आ रहे कार के चालक ने चपेट में ले लिया। पानी टंकी के पास स्थित पानठेला को भी ठोकर मार दिया। बाजू में स्थित मुनगा पेड़ पर भी कार चढ़ा दी। कार की ठोकर से मोटर साइकिल सवार युवक का पैर कट गया। युवक को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कार चालक को चिखली पुलिस के हवाले किया गया। हादसे के वक्त वार्ड के चौक पर मातर का कार्यक्रम हो रहा था।
Published on:
16 Nov 2023 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
