
राजसमंद जिले के 20 ई-मित्र केंद्र बंद
राजसमन्द. जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 20 ई-मित्र केन्द्रों को तुरन्त प्रभाव से बन्द किया गया है। जिला सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक हिम्मतमल कीर ने एक आदेश जारी कर जिले के 20 ई-मित्र केंद्रों के संचालन को 70 प्रतिशत से अधिक जन आधार कार्ड अवितरित पड़े रहने व बार-बार निर्देशों के बावजूद वितरण में विलंब करने के कारण इनका संचालन बन्द किया गया है।
आदेशानुसार जिले की आमेट पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पनोतिया के ई-मित्र संचालक सौरभ सिंह पवार, देवगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ताल के घनश्याम सिंह रावत, नाथद्वारा पंचायत समिति के वार्ड नंबर 12 के लीलाधर जोशी, पंचायत समिति आमेट के बीकावास ग्राम पंचायत के नरेंद्र सिंह सोलंकी, इसी पंचायत समिति के गलवा के ई-मित्र संचालक सोनू कुमार सेन एवं आईडाणा के अंबालाल सुथार, पंचायत समिति रेलमगरा के बामनिया कला के शिवलाल कुमावत, पंचायत समिति राजसमंद के वार्ड नंबर 12 के गौतम जोशी, पंचायत समिति देवगढ़ के कालेसरिया के प्रहलाद कुमार सालवी, पंचायत समिति खमनोर के ग्राम पंचायत पाखंड के भरत सिंह, पंचायत समिति नाथद्वारा के वार्ड संख्या 11 के लखन पुरोहित, पंचायत समिति राजसमंद के वार्ड संख्या 3 के किशनलाल गाडरी, पंचायत समिति राजसमंद के सुंदरचा ग्राम पंचायत के सतीश कुमार बागोरा, नाथद्वारा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 19 के लोकेश देवपुरा, पंचायत समिति खमनोर ग्राम पंचायत सैमल के भैरूसिंह राजपूत, पंचायत समिति राजसमंद के वार्ड नंबर 32 के मनोज पालीवाल, पंचायत पंचायत समिति देवगढ़ के कालेसरिया ग्राम पंचायत के कैलाश चंद्र पारीख, पंचायत समिति नाथद्वारा के ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 24 के दीपेश कुमार जोशी, पंचायत समिति नाथद्वारा के वार्ड नंबर 21 के गजेंद्रसिंह राठौड़ एवं पंचायत समिति आमेट के ओलनखेड़ा के बद्रीलाल बलाई के ई-मित्र केंद्र को तुरंत प्रभाव से बंद किया गया है।
Published on:
30 Jul 2020 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
