
Chiranjeevi Yojana more than 700 were dissatisfied
राजसमंद. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन के बढ़ते रूझान और लगातार बढ़ रही पंजीकरण की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ा दी है। अब प्रदेश के वो सभी परिवार जिनका या तो योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है या योजना में जिनकी बीमा अवधि खत्म हो गई है ऐसे सभी परिवार 31 मई 2022 तक नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर 850 रुपए की प्रीमियम जमा कर इस योजना में पंजीकरण करवा सकते है।
तीन साल की इंटरनेट क्नेक्टीविटी के साथ मुफ्त मिलेगा स्मार्टफोन
सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि योजना में जुडऩे वाले परिवारों को 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा एवं परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजीटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट क्नेक्टिविटी के साथ ही स्मार्टफोन भी मिलेगा।
16 हजार से अधिक मरीजों ने लिया नि:शुल्क उपचार
योजना में अब तक 31 हजार 175 पैकेज बुक हुए है। इनमें 16 हजार 426 मरीजों का उपचार प्राईवेट एवं सरकारी चिकित्सा संस्थानों में बिल्कुल कैशलेस हुआ है। प्राईवेट चिकित्सा संस्थानों में 7 हजार 282 एवं सरकारी चिकित्सा संस्थानों में 9 हजार 144 मरीजों का उपचार बिल्कुल नि:शुल्क संभव हुआ है।
अब तक 20 करोड़ से अधिक रुपयों का उपचार मुफ्त
जिले में एक मई 2021 से अब तक मरीजों पर खर्च कुल 20 करोड़ 46 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा वहन किए गए हैं। चिरंजीवी योजना में 250 मरीजों के हार्ट के ऑपरेशन, 1 हजार 518 कैंसर रोगियों को किमोथेरेपी, 176 मरीजो का कैंसर का ऑपरेशन एवं 35 मरीजों को रेडियोथेरेपी का लाभ मिला है। 1285 मरीजों को हड्डीयों से जुड़ी बिमारियों का उपचार व ऑपरेशन एवं 853 मरीजों का यूरोलॉजी से संबंधी रोगों, 1973 मरीजों को डायलिसिस की नि:शुल्क उपचार की सुविधा देकर कर आमजन को राहत दी गई है।
अब तक 2 लाख 49 हजार 14 परिवारों का पंजीकरण
जिले में 3 लाख 41 हजार 188 जनआधार परिवार निवासरत है। इनमें से 2 लाख 10 हजार 6 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं आर्थिक एवं सामाजिक जनगणना के पात्र परिवार, 23 हजार 851 लघु सिमांत कृषक परिवार, एक हजार 125 संविदा कार्मिक परिवार, 2 हजार 591 कोविड असहाय परिवार के साथ ही 11 हजार 441 जागरूक परिवारों ने 850 रुपए की प्रीमियम जमा करवार कर योजना में पंजीकरण करवा लिया है, इस तरह अब तक लगभग 73 फिसदी परिवारों का इस योजना में पंजीकरण हुआ है।
------------
Published on:
12 May 2022 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
