
भीम-देवगढ़ के 200 से अधिक युवाओं ने पहली बाधा कर ली पार
देवगढ़. अजमेर में आयोजित सेना भर्ती रैली में मगरा क्षेत्र के भीम-देवगढ़ से 200 से ज्यादा युवाओं ने पहली बाधा पार कर ली है। रैली में अपना दमखम दिखाते हुए दौड़ निर्धारित समय में पूरी की और उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी सफल हुए। अब उनके सामने केवल लिखित परीक्षा देकर आखिरी बाधा पार करने की चुनौती है।
भर्ती रैली के लिए युवा सुबह 4 बजे उठकर दौड़ लगाने का लम्बे समय से अभ्यास कर रहे थे। जिले के हजारों युवाओं ने 1600 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया और उनमें से 200 से अधिक सफल हो गए। विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भर्ती रैली से पहले युवाओं के लिए जरूरी मदद भी मुहैया करवाई।
---
भीम-देवगढ़ शहीदों की पावन धरा है। यहां के युवाओं को नई दिशा देने के लिए अभियान चलाया जाएगा, जिससे युवा गैंगवॉर में लिप्त न होकर अपने पूर्वजों की तरह देश के लिए कुर्बान हों।
सुदर्शन सिंह रावत, विधायक
मगरा क्षेत्र फौजियों का गढ़ है। कुछ समय से युवा नशा, गैंगवॉर में शामिल हो गए थे। अब हालात फिर से बदल रहे हैं। क्षेत्र के युवाओं का यह अभियान उनमें देश प्रेम का जज्बा पैदा करेगा।
देवेन्द्र सिंह, राजस्थान पुलिस
पिछले 2 सालों से 30 से अधिक मेराथन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, इसी कारण आज इतने युवा मेडिकल टेस्ट में फिट पाए गए। इस लम्बे सफर में कई भामाशाहों और प्रशाशन का भी योगदान रहा। यह संघर्ष जारी रहेगा।
प्रवीण सिंह चौहान, भीम
क्षेत्र के युवाओं ने जिस प्रकार अजमेर सेना भर्ती रैली में दमखम दिखाया, उससे उनकी दिन-रात की मेहनत साफ झलकती है।
राजेश सिंह चौहान, भीम
मगरा के हर घर से फौजी निकलेगा, यह सभी युवा मिलकर तय करें। सेवानिवृत्त फौजी आगे बढ़कर हम सभी का साथ दें, जिससे यह सपना साकार हो सके।
ईश्वर सिंह चौहान, भीम
रावत राजपूत महासभा देगी लिखित परीक्षा की निशुल्क कोचिंग
देवगढ़. राजस्थान रावत राजपूत महासभा प्रदेशाध्यक्ष नाथूसिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई, संरक्षक नंदकिशोर सिंह व कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार अजमेर सेना भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण दिवेर क्षेत्र के युवाओं के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी की निशुल्क कोचिंग करवाई जाएगी। प्रवक्ता जसवंत सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों के पंजीयन के उपरांत भीम व ब्यावर में निशुल्क कोचिंग के साथ निशुल्क आवासीय व्यवस्था भी की जाएगी। उन्हें अनुभवी प्रशिक्षकों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाएगा। युवा पंजीयन करवा सकते हैं।
Published on:
19 Jul 2021 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
