Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत समिति देवगढ़ में 5 लाख की किताबों की खरीद पर भ्रष्टाचार के आरोप, जांच की मांग

पंचायत समिति देवगढ़ की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को प्रधान कल्पना कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

2 min read
Google source verification
panchayat samiti meeting

देवगढ़. पंचायत समिति देवगढ़ की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को प्रधान कल्पना कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया एक गंभीर आरोप, जो पंचायत समिति की ओर से बिना टेंडर के पांच लाख रुपये की पुस्तकें खरीदने से जुड़ा था।

क्या था आरोप?

ग्राम पंचायत जीरण के सरपंच चंद्रभान सिंह चुंडावत ने इस मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी आदेश और टेंडर के नियमों के खिलाफ 5 लाख रुपये की किताबें खरीदी गई हैं। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए तत्काल जांच की मांग की।

क्या कहा गया इस पर?

बीडीओ ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच का आश्वासन दिया। यह मामला पूरे पंचायत समिति में चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि टेंडर प्रक्रिया के बिना सरकारी धन का खर्च करना नियमों का उल्लंघन है।

बैठक के प्रमुख मुद्दे

  • प्रधानमंत्री आवास योजना: विकास अधिकारी बीरसिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ने का अनुरोध किया।
  • महात्मा गांधी नरेगा योजना: वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।
  • पेयजल टंकी निर्माण: उप प्रधान गहरी लाल गुर्जर ने ग्राम टेगी में एक साल से बंद पेयजल टंकी निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने की मांग की।
  • ग्राम कुवास का गुड़ा सड़क: पारड़ी सरपंच हीरालाल गुर्जर ने क्षतिग्रस्त सड़क के कारण ग्रामीणों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया।

अन्य मुद्दे

  • दिव्यांगजन शिविर: चिकित्सा अधिकारी ने 22 जनवरी को आयोजित दिव्यांगजन शिविर के बारे में जानकारी दी और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को इसमें लाभान्वित करवाएं।
  • मुख्यमंत्री पशु मंगला बीमा योजना: पशुपालन विभाग के अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा ने इस योजना के बारे में जानकारी दी।

बैठक में उठाए गए अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य शिवपाल सिंह, किशनलाल सालवी, भूरी, कंवर रावत, कमला देवी सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।