
देवगढ़. पंचायत समिति देवगढ़ की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को प्रधान कल्पना कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा की, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया एक गंभीर आरोप, जो पंचायत समिति की ओर से बिना टेंडर के पांच लाख रुपये की पुस्तकें खरीदने से जुड़ा था।
ग्राम पंचायत जीरण के सरपंच चंद्रभान सिंह चुंडावत ने इस मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी आदेश और टेंडर के नियमों के खिलाफ 5 लाख रुपये की किताबें खरीदी गई हैं। उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए तत्काल जांच की मांग की।
बीडीओ ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच का आश्वासन दिया। यह मामला पूरे पंचायत समिति में चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि टेंडर प्रक्रिया के बिना सरकारी धन का खर्च करना नियमों का उल्लंघन है।
बैठक में उठाए गए अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई। प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य शिवपाल सिंह, किशनलाल सालवी, भूरी, कंवर रावत, कमला देवी सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Published on:
21 Jan 2025 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
