10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो सेल्समैन ब्लैकलिस्ट, आठ बजे बंद हो गए ठेके, शहर-देहात में शराब कारोबारियों में मचा हडक़ंप

पत्रिका के खुलासे पर आबकारी की छापेमार कार्रवाई

2 min read
Google source verification
rajsamand news

दो सेल्समैन ब्लैकलिस्ट, आठ बजे बंद हो गए ठेके, शहर-देहात में शराब कारोबारियों में मचा हडक़ंप

राजसमंद. रात आइ बजे बाद शराब की दुकानें खुली रखने व शराब बेचने का पत्रिका स्टींग ऑपरेशन में खुलासा होने के बाद आबकारी विभाग ने दो सेल्समैन को ब्लैकलिस्ट कर दिया। साथ ही ढाबे पर अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को आबकारी दल ने गिरफ्तार कर छह पेटी शराब जब्त कर ली। इस पर शहरी क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद हो गई, मगर ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार रात को भी आठ बजे बाद अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से होती रही।
राजस्थान पत्रिका के 8 जून के अंक में ‘चालीस रुपए ज्यादा दो, 24 घंटे शराब लो...’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर रातभर शराब बिकने व अवैध शराब बिक्री का खुलासा किया। इस पर जिला आबकारी अधिकारी रियाजुद्दीन उस्मानी व सहायक आबकारी अधिकारी प्रवीण केडिय़ा ने शहर की सभी शराब दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही रेलवे स्टेशन पर स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन राजेंद्रसिंह पुत्र बसंतसिंह एवं पीपरड़ा स्थित शराब दुकान के सेल्समैन राजेंद्र पुत्र छगनलाल टांक के खिलाफ धारा 58 में अभियोग दर्ज कर लिया। साथ ही दोनों सेल्समैन को ब्लैकलिस्ट कर दिया, जो अब किसी शराब दुकान पर कार्य नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा पेट्रोल पम्प के बगल में ढाबे के पीछे अवैध शराब का ठेका चलाने वाले गजेंद्रसिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अवैध ठेके से चार पेटी बियर, एक देसी व दो अंगे्रजी शराब के कर्टन बरामद कर लिए। आबकारी निरीक्षक वृत्त राजसमंद नरेश सुयल के नेतृत्व में आबकारी दल ने शुक्रवा रात को भी राजसमंद शहर में गश्त कर सभी शराब दुकानों का जायजा लिया। शुक्रवार शाम को आठ बजते ही सभी दुकानों के शटर पर ताले लग गए। इसके अलावा मार्बल माइनिंग क्षेत्र कीरो का ओड़ा में फोरलेन कट पर एक होटल में शुक्रवार को खुलेआम शराब बिक रही गई।
दो माह में 11 ठेकों
पर मुकदमे
तय समय के बाद दुकान खुली रहने एवं निर्धारित दर से ज्यादा पैसे वसूलने को लेकर आबकारी विभाग द्वारा दो माह में 11 शराब दुकान संचालकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। इसके अलावा अवैध तरीके से शराब बेचने पर कुल 6 6 प्रकरण दर्ज किए गए।
नियमित गश्त, कार्रवाई सख्त
&शहर-देहात में आबकारी दल द्वारा नियमित गश्त की जा रही है। पत्रिका स्टींग में जो दुकानें खुली मिली, उनके दोनों सेल्समैन को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। नियमित गश्त के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।
रियाजुद्दीन उस्मानी, जिला आबकारी अधिकारी राजसमंद