21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फंदे में फंसा भालू, खासी मशक्कत से किया टे्रंक्यूलाइज

- राजसमंद के केलवा के पास की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
फंदे में फंसा भालू, खासी मशक्कत से किया टे्रंक्यूलाइज

कनावदा गांव के बीड़े में फंदे में फंसा भालू। केलवा

केलवा. थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत आत्मा के कनावदा गांव के बीड़ में शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे में शनिवार को एक भालू के फंसने से गांव में हड़कंप मच गया। उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बीड़े में शनिवार को प्रात: बकरियां चराने गए ग्रामीणों ने भालू को देखा तो वे डर गए और गांव में इसके बारे में जानकारी दी। इस पर राजसमन्द वनविभाग को सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया कि बीड़े में अज्ञात शिकारियों के द्वारा जानवरों को पकडऩे के लिए फंदा लगा रखा था, जिसमें भालू का पैर फंस गया। भालू को पकडऩे के शूटर सुरेन्दसिंह शक्तावत ने उसे ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए गन से 4 इंजेक्शन लगाए। इसके बाद भी भालू बेहोश नही हुआ। इस पर राजसमन्द टीम के पास सीरीज खत्म होने पर उदयपुर से वनविभाग की टीम को बुलाया गया। उदयपुर से आए शूटर के द्वारा भालू को ट्रेंक्यूलाइज कर उसे उदयपुर ले जाया गया।

मुंह से निकाल देता इंजेक्शन

जानकारों के अनुसार वन विभाग की टीम उसे ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए जैसे ही इंजेक्शन भालू की चमड़ी में घुसता वैसे ही उसे मुंह से निकाल देता। इसके कारण शरीर में बेहोश करने वाली दवा असर नहीं कर रही थी। भालू ने ऐसा तीन बार किया। टीम के पास इंजेक्शन खत्म होने पर उदयपुर से टीम को बुलाया। उन्होंने एक प्रयास में ही भालू को टे्रंक्यूलाइज कर दिया। इसके बाद जैसे टीम भालू के पास पहुंची तो उसके शरीर में हरकत होने से टीम में शामिल वनकर्मी सकते में आ गए। कुछ ही देर में भालू पूरी तरह से बेहोश हो गया। इसके बाद उसे उदयपुर भेजा गया। वहां पर उसका उपचार किया जाएगा। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।