25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GOOD NEWS : महाराणा कुंभा की जन्म स्थली मालियों का वास में बनेगा स्मारक : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह करेंगे शिकरत

14 जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित, तैयारियों को लेकर 7 जनवरी को निकलेगी वाहन रैली

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,kumbhalgarh,rajsamand latest hindi news,maharana kumbha,Latest hindi news rajsamand,

देवगढ़. महाराणा कुम्भा की जयंती पर जन्म स्थली मालियों का वास गांव में आगामी 14 जनवरी को कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पूर्व सात जनवरी को वाहन रैली भी निकाली जाएगी। कार्यक्रम को लेकर नगर के विद्या निकेतन विद्यालय में रविवार को पत्रकार वार्ता हुई, जिसमें महारणा कुम्भा जन्म भूमि सेवा समिति की ओर से आयोजन के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, कई अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि आदि विशिष्टजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बताया कि कुम्भा जन्मस्थली पर भव्य स्मारक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर 7 जनवरी को एक वाहन रैली भी निकाली जाएगी। वहीं, केंद्रीय मंत्री के आगमन को देखते हुए हेलीपैड एवं कार्यक्रम के लिए निमझर तालाब के पास सभा स्थल तैयार किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रामस्नेही पीठाधीश्वर शाहपुरा रामदयाल महाराज के साथ आसपास क्षेत्र के लोग भाग लेंगे। इस दौरान समिति सरंक्षक अमरसिंह, अध्यक्ष नारायणलाल उपाध्याय, उपाध्यक्ष रणवीर सिंह , शम्भूसिंह, किशनसिंह, प्रेमसिंह चुण्डावत, संग्रामसिंह आदि मौजूद रहे।

प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन
महाराणा कुंभा जन्म भूमि सेवा समिति मदारिया द्वारा आयोजित होने वाले मेवाड़ महाकुंभ के संबंध में स्थानीय विद्या निकेतन सभागार में रविवार को प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी कवि भरत त्रिपाठी ने बताया कि समिति के अध्यक्ष नारायणलाल उपाध्याय ने सामाजिक सद्भाव के प्रतीक महाराणा कुंभा के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए 14 जनवरी को उनकी जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रण लेने का आह्वान किया।

आमजन से सहयोग की अपील
मेवाड़ महाकुंभ के संपूर्ण आयोजन की विभिन्न गतिविधियों व प्रचार-प्रसार के लिए कुलदीप सिंह व मनमोहन व्यास के संयोजन में मदारिया से कुंभलगढ़ तक प्रचार रैली निकालने को लेकर चर्चा की गई। समिति के संरक्षक अमरसिंह चुंडावत ने सभी नगर वासियों को पूर्ण सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में समिति के कुंदनसिंह, श्रवणसिंह, रणवीर सिंह, डूंगरसिंह, सुआलाल तिवारी, श्रवणसिंह, भंवरसिंह, मनोहर सिंह राणावत, सत्यपाल सिंह, भगवान सिंह ने सभी से कार्यक्रम को भव्य बनाने का आह्वान किया। इस दौरान संपत पोखरणा, भेरूलाल मेवाड़ा, दीपक भारद्वाज, राजेंद्र सेठिया, गोविंद कंसारा, अजय सोनी, बाबूलाल दक, मदनसिंह चौहान, गोवर्धन धाभाई, जयदीप सिंह, चन्द्रशेखर चुंडावत, देवप्रताप सिंह तरुण मेवाड़ा आदि मौजूद थे।