27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा पार्षद ने अपनी संतान को ससुर की संतान बता कर बनवाया जन्म प्रमाण पत्र

- नगर परिषद में कूटरचित दस्तावेजों से बनवाया जन्म प्रमाण पत्र, अस्पताल के दस्तावेजों से खुली पोल, पार्षद गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा पार्षद ने अपनी संतान को ससुर की संतान बता कर बनवाया जन्म प्रमाण पत्र

भाजपा पार्षद ने अपनी संतान को ससुर की संतान बता कर बनवाया जन्म प्रमाण पत्र

राजसमंद. नगर परिषद के भाजपा पार्षद चम्पालाल कुमावत को कांकरोली थाना पुलिस ने तीन संतान के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
कांकरोली थाना प्रभारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया कि पार्षद चम्पालाल के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जब जांच की गई तो उसमें तीसरी संतान होना प्रमाणित पाया गया। चम्पालाल ने अपने सास-ससुर की संतान होने का आवेदन नगर परिषद में करते हुए जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त किया। पुलिस ने जब अस्पताल के रिकार्ड की जांच की तो उसमें पाया गया कि संतान चम्पालाल की ही है। इस तरह से फर्जी दस्तावेज बनवाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

अवैध गांजा सप्लाई करने वाला आरोपित गिरफ्तार
राजसमंद. राजनगर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है। राजनगर थाना प्रभारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 3 मार्च को एचपी पेट्रोल पंप के पीछे अग्रसेन भवन के पास नाकाबंदी के दौरान देव हेरिटेज होटल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से नीलेश खत्री को दो किलो गांजे सहित एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया था। प्रकरण की इसी कडी में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने वाला अभियुक्त विनोद बंजारा (25) निवासी खानिया बस्ती राज्यावास थाना कांकरोली को गिरफ्तार किया था।