
किसके लिए मंत्री ने कहा कि मेने व्यक्तिगत फोन किया लेकिन नहीं आए, सब्जीमण्डी के लोकार्पण में नहीं पहुंचा सांसद गुट
राजसमंद. करोड़ों की लागत से बनी कांकरोली व राजनगर सब्जी मण्डी का लोकार्पण शुक्रवार शाम नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्द कृपलानी व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल ने की। इस मौके पर भाजपा समेत पक्ष-विपक्ष के सभी नेता व पार्षद मौजूद रहे। दिलचस्प यह रहा कि सांसद हरिओम सिंह राठौड़ व मंत्री किरण माहेश्वरी के नजदीकी जानने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा सहित कई लोग गैर मौजूद रहे। इस बीच पिछले दिनों सत्तापक्ष के करीब पन्द्रह पार्षदों की नाराजगी को लेकर भी पार्टी लोकार्पण कार्यक्रम से ठीक डेमेज कंट्रोल करने में सफल रही।
मंत्री कृपलानी व उच्च शिक्षा मंत्री माहेश्वरी ने सर्वप्रथम सब्जी मण्डी का लोकार्पण करने के बाद कांकरोली एवं राजनगर सब्जी मण्डी का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए माहेश्वरी ने कहा कि इस सब्जी मण्डी निर्माण के लिए कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा। राजसमंद विकास की बुलंदी को छू रहा है।
उन्होंने स्टेडियम से लेकर गौरवपथ के सडक़ निर्माण के किए विकास कार्यों को खूब गिनाया। राजसमंद में अधूरे पड़े गौरवपथ निर्माण को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने सब्जी मण्डी निर्माण के इतिहास पर चर्चा कर कहा कि पूर्व सभापति महेश पालीवाल, अशोक रांका के समय इसकी शुरुआत हुई थी, लेकिन मामला कोर्ट और विवादों में घिर गया। इसके बाद मंदिर द्वारा दी गई जमीन से सभापति सुरेश पालीवाल के कार्यकाल में यह निर्माण हो पाया।
डोर-टू-डोर जनसम्पर्क, डेमेज कंट्रोल भी
कार्यक्रम में लोगों की भीड़ एकत्रित करने खुद सभापति सुरेश पालीवाल एवं नगरपरिषद आयुक्त ने डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। सभापति ने कांकरोली एवं राजनगर के गली-मोहल्ले में जाकर एवं दुकानदारों से अनुरोधा कर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया था। पिछले दिनों आयुक्त, सभापति और उपसभापति के खिलाफ एक गुप्त बैठक कर विरोध की आवाज बुलंद करने तथा आयुक्त को नहीं हटाने पर आंदोलन करने की धमकी देने वाला सत्ता पक्ष का एक गुट भी मौन रहा। सूत्रों ने बताया कि विरोध की हवा देख पिछले दिनों ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पार्षदों को व्यक्तिगत स्तर पर फोन कर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया था।
सभापति ने की कृपलानी की तारीफ
अध्यक्षता करते हुए वर्तमान सभापति सुरेश पालीवाल ने नगरीय विकास मंत्री कृपलानी की तारीफ में बोलते हुए कहा कि उन्होंने करोड़ों रुपए राजसमंद के विकास के लिए दिए हैं। नगरीय मंत्री ने परिषद क्षेत्र के लिए पांच करोड़ रुपए हाल ही में स्वीकृत किए हैं। उसके बाद मंत्री किरण माहेश्वरी ने राजसमंद के विकास का नक्शा बदलने की बात कही।
विरोध करने वाले
भी उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान मजेदार बात यह रही कि सब्जी मण्डी निर्माण से लेकर उद्घाटन तक विरोध करने वाले कांग्रेसी पार्षद ज्यादातर आगे दिखाई दिए। उन्होंने सब्जी मण्डी की जमीन से लेकर नामकरण तक के मुद्दों पर ज्ञापन सौंपकर कलक्टर से कार्रवाई की मांग थी। लोकार्पण के समय पक्ष-विपक्ष के पार्षद एक साथ दिखाई दिए।
सांसद नहीं पहुंचे
कई लोगों में चर्चा रही कि आखिर सांसद राठौड़ कार्यक्रम क्यों नहीं आए, जबकि आमंत्रण पत्र में भी उनका नाम बतौर अतिथि छपा था। तृतीय पीठ के गोस्वामी बृजेश कुमार भी अनुपस्थित रहे। उनकी जगह गोस्वामी परिवार के वेदान्त कुमार पधारे।
Published on:
02 Jun 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
