
कुंभलगढ़. केलवाड़ा से कुंभलगढ़ दुर्ग मार्ग पर गुरुवार देर रात आम बेच कर घर लौट रहे श्रमिकों की जीप ने बाइक को टक्कर मारने के बाद करीब एक किमी. दूर मोड़ में बेकाबू होकर करीब ढाई सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और बाइक सवार सहित 9 लोग घायल हो गए। सभी को केलवाड़ा अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर घायल छह लोगों को उदयपुर रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार केलवाड़ा से दुर्ग की तरफ जा रही जीप सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। बाइक सवार दो युवकों के गिरने से घबराए चालक ने जीप तेज रफ्तार से दौड़ाई, जिससे होटल रमाडा व रॉयल होटल के पास तीखीमाता की घाटी के मोड़ में बेकाबू होकर जीप करीब 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी। उसी दौरान जीप में सवार एक युवक ने छलांग लगा दी जिससे वह बच गया। दुर्घटना के बाद घायल युवक ने होटल में जाकर केलवाड़ा थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दोनों घायलों के अलावा जीप में सवार चार गंभीर घायलों को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलवाड़ा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार करवाने के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। घटनास्थल से 2 लोगों के शव मिले हैं, जिन्हें भी केलवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाने के बाद दोपहर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दि गए। अब तक जीप चालक का कोई पता नहीं चल पाया, जिसके हादसे के बाद छलांग लगाकर फरार होने का संदेह जताया जा रहा है।
पहले पलटी कार
तीखीमाता मोड़ में बेकाबू कार पहले भी पलट चुकी है। क्योंकि यहां विकट मोड़ और सडक़ भी काफी संकड़ी है, जिससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। फिर भी न तो सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है और न ही प्रशासन गंभीर है। इसका खमियाजा आमजन को जान देकर भुगतना पड़ रहा है। लोगों ने भी सवाल उठाए।
राहत कार्य में हर कोई दौड़ा
आधी रात में जीप के गहरी खाई में गिरने की सूचना पर केलवा थाने से हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह के साथ बड़ी तादाद में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। ओलादर सरपंच दिलीपङ्क्षसह झाला, तलादरी सरपंच लक्षमणङ्क्षसह खरवड़, होटल व्यवसायी जितेन्द्र आमेटा, विहिप के जितेन्द्र शर्मा, आशिष मेवाड़ा, किशन पालीवाल, रजनीश शर्मा व मनोहर टांक ने अंधेरा होने के बावजूद घायलों व मृतकों के शव खाई से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाए।
इनकी मौत और ये हुए घायल
गणावल निवासी रोडा (6 0) पुत्र कीका गमेती एवं भूरा (30) पुत्र लच्छा गमेती की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के गणावल निवासी प्रेमा (50) पुत्र सुरता गमेती, देलवाडिय़ा निवासी खुशाल (40) पुत्र लखमा, गणावल निवासी केसा (30) पुत्र पेमा गमेती, किशनलाल (20) पुत्र जगतींग गमेती गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया। इसी तरह ओडवाडिय़ा निवासी खेमा (30) पुत्र डूंगाजी गमेती, हमेरलाल (22) पुत्र सोहनलाल गमेती, लेहरराम पुत्र डूंगर राम गमेती घायल हो गए, जो केलवाड़ा अस्पताल में उपचाररत है।
ये कूद गए तो बच गए
केलवाड़ा से जीप की छत पर बैठा ओडवाडिय़ा निवासी खेमाराम (३०) पुत्र डूंगाजी गमेती बेकाबू जीप के पलटने से पहले सडक़ पर कूद गया, जिससे वह बाल बाल बच गया। इसी तरह जीप में पीछे की तरफ बैठे हमेरलाल पुत्र सोहनलाल गमेती (२२) और लेहरराम पुत्र डंूराराम गमेती (२०) निवासी गणावल भी जीप के पलटने से पहले कूद गए।
दोबारा प्रस्ताव भेजा जाएगा
&विकट मोड़ में सडक़ संकड़ी होने से हादसे हो रहे हैं। इसके लिए अतिरिक्त बजट के लिए प्रस्ताव भेज रखा है। अब इस हादसे का हवाला देते हुए दोबारा प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे बजट स्वीकृत होने पर सडक़ को चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा।
शैतानङ्क्षसह राठौड़, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग कुंभलगढ़
Updated on:
09 Jun 2018 12:12 pm
Published on:
09 Jun 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
