
राजसमंद. जिले में चौथे दिन शनिवार को कोहरा और बादलों से निजात मिली और दिनभर धूप खिली रही, लेकिन सूर्यास्त होते ही शीलतहर चलने से कारण लोग घरों में दुबक गए। इससे फिर रोड पर सन्नाटा पसर गया। शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से घरा कोहरा और बादल छाए हुए थे। शुक्रवार को मावठ होने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। शनिवार को सुबह कोहरा छाया हुआ था, लेकिन करीब 8.30 बजे सूर्यदेव के निकलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। इसके पश्चात शाम तक धूप खिली रही। लेकिन सूर्यास्त होते ही फिर से शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया। इसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और लोग इससे बचाव के लिए अलाव तापकर सर्दी से बचने का प्रयास करते दिखाई दिए। शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया है।
नाथद्वारा. शहर व आसपास के क्षेत्र में शनिवार को भी सर्दी के सितम के साथ दिनभर कोहरे का असर बना रहा। इसके चलते आज भी सुबह से सर्दी के तेवर काफी तीखे रहे और धूप का असर भी नहीं रहने से लोग दिन में भी ठिठुरते रहे। ऐसे में पूरे दिन लोग गर्म कपड़ों में दुबके रहे और शाम होते-होते सर्द हवाओं का असर और भी तेज होने पर लोगों ने बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया।
Updated on:
28 Dec 2024 09:48 pm
Published on:
28 Dec 2024 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
