
राजसमंद. कुमारिया खेड़ा के अधूरे काजवे पुल के मामले में नमाना पंचायत के उपसरपंच ने अपनी ही पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उपसरपंच का आरोप है कि पंचायत पुल निर्माण पर सबको गुमराह कर रही है। ठेकेदार ने पुल निर्माण की सामग्री डाल रखी है फिर निर्माण कार्य क्यों बंद है। राजस्थान पत्रिका में सोमवार को ‘पंचायत, ठेकेदार की खींचतान से अटका पुल निर्माण’ खबर प्रकाशित की। इस पर पंचायत की उपसरपंच चन्दा कुंवर ने यह आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार कार्य करवानेके लिए तैयार है, लेकिन पंचायत की उदासीनता के चलते काम ठप पड़ा है। उपसरपंच ने कहा कि पंचायत ने इस निर्माण कार्य के लिए केवल महिला श्रमिकों को लगा रही है, जबकि वहां पर मशीन चलाने, लोहे के राड, बड़े-बड़े पाइप डालने जैसे कई मेहनी काम हैं जो बिना पुरुष श्रमिकों के सम्भव नहीं हैं। यह सिर्फ काम अटकाने के बहाने हैं। क्योंकि जब निर्माण सामग्री पड़ी हुई है, सब तैयार हैं, तो काम क्यों रूका है।
सूची तैयार है...
हमारा काम ठेकेदार को श्रमिक उपलब्ध करवाना है। वो हम करवाने के लिए तैयार हैं। इसकी सूची भी तैयार है, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग टालमटोल कर रहा है। विभागीय ठेकेदार होने के नाते सारा काम करवाने की उसकी जिम्मेदारी है।
रामसिंह, सचिव, नमाना पंचायत
हमने तो ज्ञापन भी दिया...
पुल निर्माण कार्य के लिए कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। उसके बाद कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात कर कार्य को जल्द शुरू करवाने की बात कही। लेकिन विभाग कार्य नहीं करवा रहा है, इसमें पंचायत की कोई गलती नहीं है।
नानूराम खटीक, सरपंच नमाना
सर्पदंश से महिला की मौत
देवगढ़. दिवेर थानान्तर्गत खेत में फसल सिंचाई के दौरान सर्पदंश से महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हालेला (दिवेर) निवासी भवंरीदेवी पत्नी मोहनलाल सालवी खेत पर फसल सिंचाई कर रही थी। तभी सर्प ने डस लिया। बाद में हैड कांस्टेबल धनसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस ने देवगढ़ अस्पताल के में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Published on:
20 Mar 2018 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
