14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

POLICE INVESTIGATION : दो महिलाओं के बैग से सवा लाख चोरी मामले में एक फुटेज निकला झूठा

कांकरोली के एसबीआई शाखा और राजनगर एटीएम पर दो महिलाओं के बैग से रुपए पार होने का मामला,

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news,Crime News rajsamand,

पुलिस अन्य फुटेज से कर रही जांच

राजसमंद. एटीएम मशीन और बैंक में दो महिलाओं के बैग से सवा लाख रुपए पार करने के मामले में सामने आए सीसीटीवी कैमरे का एक फुटेज झूठा निकला, जबकि अन्य फुटेज में कैद आरोपित युवती व महिलाओं के बारे में अब तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस ने दशामाता स्थानक, एटीएम मशीन व बैंक शाखा से लिए फुटेज में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की महिलाओं का हुलिया एक जैसा है। पुलिस के अनुसार 16 मार्च दोपहर को एसबीआई शाखा कांकरोली में मोही निवासी शांति (66) पत्नी सगरूप रेगर के बैग से एक लाख 10 हजार रुपए एवं राजनगर शीतला माता मंदिर के पास एसबीआई एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक्त बलियो का गुड़ा निवासी ममता पत्नी रामसिंह के बैग से साढ़े 12 हजार रुपए नकद पार होने पर सीसीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। उसी हुलिये की एक युवती व तीन महिलाओं का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस द्वारा सभी फुटेज की जांच की गई, जिसमें बाजार में घूमती महिलाओं का फुटेज भाटोली की महिलाओं का होकर झूठा निकला। इसके अलावा एटीएम मशीन और बैंक शाखा के फुटेज की समग्र पहलुओं से पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है। इसके अलावा 13 मार्च को राजनगर के कलालवाटी में दशामाता स्थानक पर पूजा के दौरान कलालवाटी, राजनगर निवासी तारा (28) पत्नी नरेश खटीक के गले से दो तोला की सोने की चेन और अनिता (29) पत्नी गोरीलाल खिंची के गले से मंगलसूत्र पार करने वाली एक युवती व चार महिलाओं का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। तीनों ही वारदातों में शामिल महिलाओं का हुलिया एक जैसा है, जिससे संदेह जताया जा रहा है कि महिला चोर गिरोह बाहर है, जो वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गई।

वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
देवगढ़. राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर कामलीघाट के पास पीपलीनगर चौराहा में रविवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नवाकुंआ, पीपलीनगर निवासी महेंद्रसिंह पुत्र दीपसिंह कामलीघाट से बाइक पर घर जा रहा था। तभी पीपलीनगर चौराहे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव देवगढ़ अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया, जिसका सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।