15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FAG MAHOTSAV : चांदी के बेवाण में ठाकुरजी की निकली सवारी, फाग में खूब उड़ी गुलाल-अबीर

कुंवारिया के चारभुजा के बड़े मंदिर में फागोत्सव

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

कुंवारिया. कस्बे में चारभुजा के बड़े मंदिर पर आयोजित सात दिवसीय फाग महोत्सव का शनिवार की देर रात को समापन हुआ। अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर ख्ूाब गुलाल उड़ाई। महोत्सव के तहत मंदिर से चांदी की बेवाण में स्वर्ण मंडित अष्ट धातु से बनी ठाकुरजी की मूर्ति को सिंहासन पर विराजीत कर छोगाला छैल के जय घोष के साथ बेवाण को मंदिर के परिसर में लाया गया। ठाकुरजी के बेवाण की बैण्डबाजों व डीजे साउण्ड के साथ कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। इसके मार्ग में गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। ठाकुरजी के बेवाण के दोनों ओर पारम्परिक वेषभूषा पहन कर ग्रामीण चांदी व लकडिय़ों की छड़ें हाथो में लेकर मृदंग व नगाड़े की थाप के साथ ताल मिलाकर चल रहे थे। परम्परा के अनुसार चौपाटी पर प्रजापत समाज के तत्वावधान में ठाकुरजी पूजा-अर्चना की गई। मून्दड़ा मंदिर के समीप में गेर नृत्य किया गया। शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए देर रात पुन: बड़े मंदिर परिसर पहुंची, जहंा पुजारी बसंतीलाल पाराशर ने पूजा की।

पर्वती माता मंदिर पर फागोत्सव में झूमे श्रद्धालु
आमेट. ग्राम आगरिया के पास पर्वती माताजी के मंदिर पर रविवार को धूमधाम के साथ फागोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर माताजी की मूर्ति को विशेष शृंगार धराया गया। श्रद्धालुओं ने माताजी को फाग खेलाने की रस्म अदा करने के एक-दूसरे को गुलाल से सराबोर कर दिया। वहीं, बैण्ड पर बज रही भक्ति की धुनों पर गेर नृत्य किया। पुजारी नारायणलाल गुर्जर ने बताया कि फागोत्सव पर एक क्विंटल मक्का की गूगरी का भोग लगाया गया। फागोत्सव में दोवड़ा, आगरिया, सेलागुड़ा, भाकरोदा, जेतपुरा, गुगल, डिंगरोल, भीलवाड़ा, आमेट, सरदारगढ़ के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

नेतल बावजी को पतासी का भोग
पीपली आचार्यान. क्षेत्र के पीपली अहिरान स्थित नेतल बावजी (बड़ला वाला) स्थानक पर शनिवार रात को आयोजित फागोत्सव में ग्रामीणों ने खूब गुलाल उड़ाई। गांव के श्रद्धालुओं ने फागोत्सव के तहत पहले आराध्य देव को गुलाल-अबीर से फाग खेलाया, जिसके बाद एक-दूसरे पर गुलाल उड़ेलकर फाग खेलने का आनंद लिया। पुजारी भगवतीलाल दर्जी ने बताया कि इस अवसर पर बावजी को 121 किलो पतासी का भोग धराकर प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। कार्यक्रम में माधवलाल अहीर, भवानीशंकर पालीवाल, इन्द्रलाल पालीवाल, उदयलाल अहीर, देवीलाल अहीर थे।

खंडेल में ठाठ से निकाली शोभायात्रा
कुंवारिया. खण्डेल में शोभायात्रा निकाली व भजन संध्या का आयोजन हुआ। गांव के मध्य मंदिर परिसर में शनिवार की रात को एक शाम भगवान गौतम महर्षि के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें गायक रूस्तम, श्यामलाल, किशनलाल भजनों की प्रस्तुतियां दी। रविवार दोपरह को गांव में बैण्डबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर नृत्य किया। इस दौरान लापस्या सरपंच सपना शर्मा, शिक्षाविद् मांगीलाल शर्मा, दिनेश कुमार, लक्ष्मीकांत शर्मा, नानालाल, सुरेश कुमार, मुकेशचन्द्र, रवि शर्मा उपस्थित थे। इसी तरह कुरज के जागेटिया भवन में समाज के प्रबुद्ध लोगों व युवा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भगवान गौतम की पूजा-अर्चना की। समाज के अध्यक्ष यशवंत जोशी, उपाध्यक्ष पवन जोशी, सचिव राजेश राजोरा, कुरज उपसरपंच कमलेश राजोरा, भेरूलाल जोशी, अर्जुन शर्मा, लोकेश राजोरा ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।