
राजसमन्द. नगर परिषद के तत्वावधान में यहां बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित गणगौर महोत्सव रविवार को दीपदान एवं आतिशबाजी से भारतीय नववर्ष के स्वागत के साथ हर्षोल्लास के माहौल में शुरू हुआ। मंगलवार से तीन दिन तक परम्परागत गणगौर सवारी निकलेगी और अब अगले चार दिनों तक शहर का परिवेश धर्म-संस्कृति से पूरिपूर्ण व उत्सवी बना रहेगा। मेला स्थल पर मनोरंजन के साधन और कई तरह की छोटी-बड़ी दुकानें सज गई है और पहले दिन शाम से ही लोगों की चहल-पहल शुरु हो गई। नव संवत्सर के उपलक्ष्य में शाम को यहां द्वारकाधीश मंदिर के पास झील पर दीपदान कार्यक्रम हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शहर के धर्मप्रेमी शामिल हुए। प्रारम्भ में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी एवं सभापति सुरेश पालीवाल ने पूजन किया एवं आरती उतारी तथा प्रज्ज्वलित दीप जल में प्रवाहित कर दीपदान कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके साथ ही शहर भर से आए सैकड़ों लोगों ने एक साथ दीप प्रज्ज्वलित कर झील में प्रवाहित किए। इस दौरान झील के जल में कुल 1101 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। इस अवसर पर झील किनारे जलघरा घाट पर आतिशबाजी भी की गई।
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
अतिरिक्त कलक्टर ब्रजमोहन बैरवा, आयुक्त ब्रजेश रॉय, पार्षद दीपक शर्मा, राजेश पालीवाल, राजकुमारी पालीवाल, हेमंत गुर्जर, हेमंत रजक, निलोफर बानू, कुशलेन्द्र दाधीच, भूरालाल कुमावत, प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक, भाजपा नगर अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, जिला मंत्री महेश आचार्य, नगर मंत्री शैतानसिंह चुण्डावत सहित कई जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नगर के प्रबुद्धजनों ने भी दीपदान में भागीदारी करते हुए धर्मलाभ लिया। गायत्री परिवार के प्रज्ञापुत्रों ने दीपदान कार्यक्रम विधिविधान से सम्पन्न कराया। यहां उच्च शिक्षामंत्री ने लोगों से कहा कि दीपदान जैसे कार्यक्रम हमें नई ऊर्जा एवं शक्ति देते है तथा समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और गणगौर महोत्सव को पूर्ण श्रद्धा व भक्तिभाव से मनाने का आह्वान किया।
फ्लोटिंग फाउंटेन का हुआ लोकार्पण
नगर परिषद की ओर से प्रभु द्वारकाधीश मंदिर के पास झील में नव स्थापित फ्लोटिंग फाउंटेन का लोकार्पण रविवार शाम उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी ने किया। यहां उच्च शिक्षामंत्री माहेश्वरी एवं सभापति सुरेश पालीवाल ने बिजली का स्वीच ऑन कर विधिवत शुरुआत की। स्वीच ऑन होते ही झील में ऊंचे-ऊंचे फव्वारे चलने लगे और रंगीन रोशनी से नहाए इन फव्वारों से झील में खूबसूरत नजारा दिखाई देने लगा। यह देख वहां मौजूद लोग प्रफुल्लित हो उठे। सभापति ने बताया कि पर्यटकों का लुभाने एवं सौन्दर्यकरण के तहत परिषद ने करीब 12 लाख रुपए लागत का यह फाउंटेन लगवाया है जबकि पूर्व में परिषद ने करीब 34 लाख रुपए व्यय कर ऐरिगेशन पाल व नौचौकी क्षेत्र में फ्लोटिंग फाउंटेन लगाए जा चुके है। इस अवसर पर आयुक्त ब्रजेश रॉय, पार्षद राजकुमारी पालीवाल, हेमंत गुर्जर सहित कई पार्षद, अन्य सहित जनप्रतिनिधि व शहरवासी उपस्थित थे।
यह आएंगे कलाकार
सभापति पालीवाल ने बताया कि सोमवार को मेला मंच पर रात आठ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। मंगलवार को प्रभु द्वारकाधीश मंदिर से शाम साढ़े चार बजे परम्परागत चून्दड़ी गणगौर की सवारी निकलेगी जो तय मार्गो पर होकर महोत्सव स्थल पहुंचेगी। यहां रात्रिकालीन कार्यक्रम के तहत भक्ति संगीत संध्या होगी जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कविता पौड़वाल के साथ ही आर्केस्ट्रा दल, इन्दौर के कोरस गायक सहित सहयोगी कलाकार भक्ति भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। बुधवार को को हरी गणगौर की सवारी निकलेगी और इसके बाद मेला मंच पर महालक्ष्मी म्यूजिकल गु्रप राजसमन्द के निर्देशन में फिल्मी स्टार नाईट के तहत मशहूर कलाकार प्रस्तुतिया देंगे। इसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है...फेम अभिनेत्री शिवांगी जोशी (नायरा), अभिनेत्री-गायिका फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट आदि कलाकार आएंगे।
Published on:
19 Mar 2018 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
