
परीक्षा देकर लौट रहे 17 परीक्षार्थी गम्भीर घायल
राजसमंद/भीम. राष्ट्रीय राजमार्ग ८ पर शुक्रवार रात को एक बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। घटना में १७ युवक घायल हुए है। ये युवक उदयपुर से दूसरी पारी की परीक्षा देकर अजमेर जा रहे थे।
भीम पुलिस के अनसाुर भीम के जस्सा खेड़ा के पास एक ट्रावेल्स बस उदयपुर से अजमेर जा रही थी। बस में करीब १०० युवक सवार थे। ये युवक पुलिस भर्ती की दूसरी पारी में हुई परीक्षा देकर अजमेर जा रहे थे। तभी आगे-आगे चल रहे ट्रक को बस ने टक्कर मार दी। घटना में १७ अभ्यर्थी घायल हुए हैं। जिसमें से 17 घायलों को ब्यावर रैफर किया गया है। जबकि अन्य का भीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा है।
बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई बस
हादसे के दौरान बस बुरीतरह से क्षतिग्रस्त हुई है। बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से बाहर आ गया। घटना के दौरान कई अभ्यर्थी नींद में थे, ऐसे सभी को चोटें आई हैं। भीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा है।
Published on:
07 Nov 2020 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
