21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अणुविभा की ओर से देशभर में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट शुरू

गायन, चित्रकला, भाषण और लेखन की विधाएं शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
अणुविभा की ओर से देशभर में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट शुरू

अणुविभा की ओर से देशभर में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट शुरू

राजसमंद. नई पीढ़ी में रचनात्मकता और सकारात्मकता को बढ़ावा देने के लिए अणुव्रत आन्दोलन की प्रतिनिधि संस्था अणुव्रत विश्व भारती की ओर से देशभर में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के तहत गायन, चित्रकला, भाषण और कविता व निबन्ध, लेखन प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। इनमें तीन वर्गों में कक्षा 3 से 12 तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रस्तुति, मूल्यांकन और प्रमाण-पत्र जारी करने की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। कोरोना जनित परिस्थितियों के मूल विषय पर आधारित इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में कोरोना से बचाव की हर जरूरत को ध्यान में रखा है। 30 दिसम्बर तक प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। देशभर में 300 से अधिक स्थानीय संयोजक एवं 50 से अधिक केंद्रीय टीम के सदस्य आयोजन में जुटे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष संचय जैन ने बताया कि प्रतियोगियों में बिना किसी जाति, धर्म, वर्ग या लैंगिक भेदभाव के कक्षा 3 से 12 का कोई भी बच्चा भाग ले सकता है और यह पूर्णत: निशुल्क है। शहर, जिला, राज्य और राष्ट्रीय इन चार स्तर पर श्रेष्ठ प्रतियोगियों को चुना जाएगा। प्रतियोगिताओं का मुख्य विषय 'वर्तमान वैश्विक संकट: प्रभाव, समाधान और अवसरÓ है। अणुविभा की वेबसाइट या ऐप डाउनलोड स्रद्भ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

राजसमंद

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग