28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Drinking Water Crisis : अपर्याप्त जलापूर्ति से ग्रामीण हो रहे परेशान, जिम्मेदार नहीं गंभीर

गलवा गांव के ग्रामीण हो रहे परेशान

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

कुंवारिया. क्षेत्र की गलवा ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित आसपास के गांव में गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेयजल का संकट का दौर भी शुरू हो गया है। पंचायत मुख्यालय पर पानी कि किल्लत को देखते हुए एक दिन छोडक़र करीब 15 से 20 मिनट तक काफी कम दबाव से पानी की आपूूिर्त की जा रही है। ऐसे में ग्रामीण पीने की आवश्यकता जितना पानी भी नहीं भर पाते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को परिवार की पानी आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए गर्मी के बीच हैंण्डपंप या कुओं के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि, कुछ सक्षम लोग अभी से टैंकर से पानी डलवा रहे हैं। गलवा के प्यारचन्द कुमावत ने बताया कि पंचायत मुख्यालय सहित आसपास के गांवों को मिलाकर एक हजार से ज्यादा की आबादी निवास करती है। इनके लिए यहां यूं तो 15 हैण्डपम्प हैं पर मीठा पानी मात्र दो हैण्डपम्प ही दे रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों की भीड़ इन हैण्पंप पर ही लगी रहती है। जलदाय विभाग के कुएं में आई पानी की कमी के चलते अभी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं लिया जा सकता है, जिसके बाद पानी नहीं आता है। इसको लेकर रामलाल, सुरेशचन्द्र, वेणीराम, वजेराम, शंकरलाल, डालचन्द्र, देवीलाल, लालुराम सहित ग्रामीणों ने विधायक व सांसद को पत्र प्रेषित करके गलवा ग्राम पंचायत को बाघेरी नाका पेयजल योजना से जोडऩे की मांग की है।

निश्चित मात्रा में पानी
गलवा पेयजल योजना के कुएं के पम्प चालक दिनेशनाथ ने बताया कि कुएं में पानी कम हो गया है। मोटर केवल 54 या 55 मिनट ही चल पाती है, जिसके बाद कुएं का पानी टूट जाता है।

पेयजल योजना का प्रस्ताव बनाकर पंचायत समिति को प्रेषित कर रखा है। बाघेरी नाका योजना से जोडऩे के लिए भी जनप्रतिनिधियों को कई मर्तबा अवगत कराया जा चुका है।
भावना वर्मा, सरपंच गलवा

समाज की जनगणना शुरू की
राजसमंद. गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने 15 अप्रेल से समाज की जनगणना शुरू की। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तगाराम राणेचा के निर्देशन में जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के सानिध्य में रविवार को प्रभु द्वारकाधीश मन्दिर में राजभोग के दर्शनों के बाद राजसमन्द नगर अध्यक्ष कमल शर्मा की उपस्थिति में स्थानीय समाज की जनगणना प्रारम्भ की। शर्मा ने बताया गणना दो चरणों में होगी प्रथम चरण में राजसमन्द, द्वितीय चरण में नाथद्वारा, केलवाडा, आमेट, भीम, देवगढ़, रेलमगरा, कुरज सहित छोटे-छोटे गांव में की जाएगी।