14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालक को हाईवे पर आई झपकी, सब्जियों से भरा ट्रक पलटा, दो ट्रैक्टर भी आए चपेट में…

बुधवार की सुबह सब्जियों से भरे हुए ट्रक के चालक को नींद की झपकी ( Driver Began To Blink ) आ गई। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर फोरलेन के किनारे पर पलट ( truck overturned in rajsamand ) गया। ट्रक ने पलटने के दौरान आगे चल रहे दो ट्रैक्टरों को भी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई।

2 min read
Google source verification
Driver Sleeps On Highway While Driving Truck : Overturned Truck

Driver Sleeps On Highway While Driving Truck : Overturned Truck

कुंवारिया/राजसमंद।
राजसमन्द फोरलेन नेशनल हाईवे संख्या 758 पर बुधवार की सुबह सब्जियों से भरे हुए ट्रक के चालक को नींद की झपकी ( Driver Began To Blink ) आ गई। इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर फोरलेन के किनारे पर पलट ( truck overturned in rajsamand ) गया। ट्रक ने पलटने के दौरान आगे चल रहे दो ट्रैक्टरों को भी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई।


इस तरह हुआ हादसा ( Rajsamand News )

जानकारी के अनुसार गुजरात से शिमला मिर्ची एवं टमाटर से भरा हुआ ट्रक उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। इस बीच राजसमन्द भीलवाड़ा फोरलेन पर कुंवारिया कस्बे के बाईपास से गुजरने के दौरान बुधवार की सुबह ट्रक के चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर फोरलेन के किनारे पर पलट गया।

चालक समेत दो को आईं चोटें...

ट्रक ने फोरलेन के किनारे पलटने के दौरान आगे चल रहे दो ट्रैक्टरों को भी चपेट में ले लिया, जिससे वो भी क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में ट्रक के चालक उत्तर प्रदेश निवासी शिबू पिता मुस्तफा एवं तस्लीम पिता शरीफ मोहम्मद को चोटें आईं।

मौके पर पहुंचे पेट्रोलिंग अधिकारी ( Rajsamand Police )

दुर्घटना की सूचना पर फोरलेन हाईवे पेट्रोलिंग अधिकारी रामचंद्र सुहालका, राजू लाल, मुकेश छपरीबंद, कुंवारिया पुलिस थाने से एएसआई भैरू सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मी लाल, रोशन लाल आचार्य, भगवान लाल आचार्य आदि पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचे एवं घायलों का प्राथमिक उपचार करके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

यह खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान के 19 जिलों में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी, देर रात भीलवाड़ा में तेज बारिश के साथ गिरे ओले


50 हजार नई नौकरियों की घोषणा की गई है, लगातार मॉनिटरिंग कर समय पर भर्तियां करेंगे: CM गहलोत


मातम में बदलीं खुशियां: घर पहुचने से पहले ही सैनिक की हादसे में हुई मौत, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार