20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMPACT : अब कांकरोली के श्री द्वारकाधीश मंदिर बोर्ड गठन के लिए एकजुट होने लगे शहरवासी

मुख्यमंत्री को लिखा ज्ञापन, शहर में चिपकाए पोस्टर, पत्रिका अभियान आस्था पर क्यों आघात ? से जुडऩे लगे लोग

2 min read
Google source verification
Rajsamand news,rajsamanad,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

राजसमंद. श्री द्वारकाधीश मंदिर की सम्पत्ति को लेकर गोस्वामी परिवार में मतभेद, आगजनी, नकली मूर्ति व अधिकमास के दो अलग अलग कार्यक्रमों की घोषणा से उपजे विवाद पर अब शहरवासी नाथद्वारा की तर्ज पर श्री द्वारकाधीश मंदिर बोर्ड गठन के लिए एकजुट होने लग गए हैं। इस मुहिम से आमजन को जोडऩे के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी। राजस्थान पत्रिका ने मंदिर सम्पत्ति विक्रय की पोल खोलते हुए बोर्ड गठन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था, जिससे अब शहरवासी भी जुडऩे लगे हैं। श्री द्वारकाधीश मंदिर सम्पत्ति को लेकर गोस्वामी परिवार में उपजे विवाद को पीठाधीश ब्रजेश कुमार द्वारा स्वीकार करने के बाद गुरुवार शाम मंदिर बोर्ड गठन की मांग को लेकर कांकरोली चौपाटी पर काउंटर लगाया। बोर्ड गठन की मांग को लेकर ज्ञापन में पांच हजार लोगों के हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य तय किया है। इस पर मंदिर बोर्ड गठन की मांग के ज्ञापन पर हस्ताक्षर के लिए कई लोगों ने कतार में लगकर हस्ताक्षर किए। इस दौरान नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष महेश पालीवाल, चुन्नी लाल पंचोली, गोविंद सनाढ्य, नंदलाल पालीवाल, ओम पुरोहित, गिरीराज सनाढ्य, छन्नुसिंह चौधरी आदि थे।

शहर में चिपकाए ज्ञापन के पोस्टर
मंदिर गोस्वामी परिवार में विवाद को लेकर मंदिर बोर्ड गठन के लिए बनाए ज्ञापन के पोस्टर तैयार करवा कर शहर में चस्पा किए गए। ज्ञापन के मुताबिक मंदिर सम्पत्ति, नकली मूर्ति, गर्भगृह में आग, अधिकमास के कार्यक्रम को लेकर पीठाधीश द्वारा स्वीकार किया है कि विवाद से प्रभु शंसित हुए है। इसलिए शहरवासी चाहते हैं कि श्री द्वारकाधीश मंदिर का संचालन सरकार के अधीन होकर बोर्ड बन जाए और विवाद समाप्त हो, ताकि मंदिर की प्रतिष्ठा व लोगों की आस्था से खिलवाड़ न हो पाए।

पत्रिका ने चलाया था अभियान
राजस्थान पत्रिका ने 'आस्था पर क्यों आघात ? अभियान के तहत 9 अक्टूबर 2016 से 'फाइलों में दब गया बोर्ड का गठन..., 'प्रभु में आस्था, गोस्वामी परिवार से उठा विश्वास..., '46 साल पहले खुर्दबुर्द होने लगी थी मंदिर की जमीन...Ó, 'एक ही मंदिर के बनाए दो ट्रस्ट!...Ó सरीखी कई खबरें प्रकाशित की। साथ ही नाथद्वारा के श्रीनाथजी व चित्तौडग़ढ़ के सांवलियाजी मंदिर की तर्ज पर श्री द्वारकाधीश मंदिर बोर्ड गठन को लेकर लोगों की मांग को आवाज दी थी।