13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ELECTRICITY FAULT : चार दिन से राजसमंद में बिजली की लपक-झपक से उपभोक्ता परेशान

अजमेर विद्युत वितरण निगम की लापरवाही आई सामने

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest hindi news rajsamand,

राजसमंद. शहर की आपूर्ति व्यवस्था बिजली चार दिनों से गड़बड़ाई हुई है। अब तक इसका स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। दिन में बार-बार बिजली गुल हो रही है। उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली संबंंधित व्यवस्थाएं चरमराई गई हैं। शनिवार को भी दिन में कई बार बिजली गुल होने से परेशानी हुई। शहर के कई क्षेत्र प्रभावित रहे। कुछ इलाकों में रख-रखाव के चलते बिजली बंद रही।

यहां रही बिजली बंद
विद्युत निगम की ३३ केवी रिको राजनगर, कांकरोली, सिविल लाइन फीडर पर आवश्यक रख-रखाव के चलते राजनगर, धोइंदा, आरके, कांकरोली, राजनगर, सुन्दरचा, देवथड़ी, मुण्डोल, सनवाड़ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ८ बजे से ११ बजे तक बिजली बंद रही। इसके बाद भी कई बार बिजली अघोषित तौर पर बंद रही। निगम अधिकारियों ने बताया कि गणगौर मेले को लेकर कनेक्शन कार्य के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।

आंख-मिचौनी से आई मुश्किल
दिन में कई बार अनावश्यक रूप से बिजली प्रभावित रही। कार्यालयों व दुकान-घरों में बिजली आधारित काम में परेशानी आई। स्कूल, कॉलेज व कार्यालयों में कम्प्यूटर संबंधित काम ठप रहे। कारोबार भी प्रभावित रहा।

रखरखाव के चलते करनी पड़ रही बंद
कईजगह फॉल्ट आने से तुरन्त निकाला गया। कई जगह बिजली रखरखाव के चलते बंद की, जो समय पर बहाल कर दी गई।
कैलाश खिंची, एईएन, विद्युत निगम

जहां भी बिजली संबंधित कोई कार्य होता है, वहां पर हमारी टीम पहुंच जाती है। रखरखाव कार्य के चलते समस्या आई।
लाभू सिंह चौहान, ठेकेदार

आरएसएस के एक वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई
भीम. कस्बे के बदनोर बस स्टैण्ड पर स्थित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यक्रम हुआ, जिसमें स्वयं सेवकों ने गणवेश में व्यायाम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान संघ के आगामी एक वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इसमें कृष्णजन्माष्टमी पर तरूण स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन निकालने तथा शारदीय नवरात्रि में पथ संचलन निकालने का निर्णय लिया गया। वहीं, स्वयं सेवकों ने एक-दूसरेे को तिलक लगाकर हिन्दी नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान देशभक्ति के जयघोष के लगाए गए। कार्यक्रम में कन्हैयालाल सामरा, देवेन्द्रसिंह, ललित मोहन टेलर, प्रभुदयाल सिंह, हितेश मेहता, नरेन्द्रसिंह, मनोज कुमार महेन्द्रसिंह, रोशनलाल सालवी उपस्थित थे।