19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ की खुदाई से कांपती बस्ती

शहर में आबादी के बीच सुरक्षा के कायदे दरकिनार कर कतिपय व्यक्ति द्वारा पहाड़ खोदने से भील बस्ती के कई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Aug 10, 2015

rajsamand

rajsamand

राजसमंद।शहर में आबादी के बीच सुरक्षा
के कायदे दरकिनार कर कतिपय व्यक्ति द्वारा पहाड़ खोदने से भील बस्ती के कई मकान
भूकंप की मानिंद कांपने लग गए। पुराने कच्चे मकानों के पास खुदाई से पूरी बस्ती में
खतरा मंडराने लग गया है। बावजूद न तो नगरपरिषद द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है और
प्रशासन गंभीर है। इसके चलते बस्ती के लोगों में बड़े हादसे का हर वक्त अंदेशा बना
हुआ है।



जानकारी के अनुसार सेठ भगवानदास मार्केट के पास भील बस्ती
की पहाड़ी को आधा दर्जन जेसीबी मशीनों से खुदाई की जा रही है। करीब ढाई बीघा की
निजी जमीन पर कतिपय व्यक्ति द्वारा खनन व सुरक्षा मानकों के विरूद्ध पहाड़ की कटिंग
की जा रही है, बस्ती की कई दीवारों में दरारें पड़ने के साथ ही पत्थर भी गिरने लग
गए हैं।

फिर भी दीवार के नीचे स्थित पत्थर में अन्दरूनी खनन किया जा रहा है,
जिससे भील बस्ती की पहाड़ी पर ऊपरी हिस्से में बने कच्चे मकान दरकने का खतरा मंडरा
रहा है।

हरे पेड़ काटने के भी आरोप


भीलबस्ती की पहाड़ी पर लगे
दर्जनों हरे पड़े एवं झाडियों को बिना प्रशासन व नगरपरिषद की अनुमति के ही काटने के
आरोप हैं। बस्ती के कुछ लोगों ने नगरपरिषद के साथ प्रशासन को भी शिकायत की, लेकिन
अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। इसके चलते क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त
है।

नहीं कर सकते सुरक्षा की अनेदखी

पुरानी बस्ती को खतरे में
डालकर कोई नव निर्माण या खुदाई नहीं कर सकता। अगर ऎसा कोई कर रहा है, तो उसके खिलाफ
सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुबह ही खुदाई रूकवाने के साथ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई
जाएगी।ब्रजेश रॉय, अधिशासी अधिकारी नगरपरिषद राजसमंद