
लोगों को देखकर कुछ ऐसे गुर्राया पैंथर शावक, उड़ गए होस
केलवा. कस्बे के समीप सार्दुल रोड पर कालामगरा वीड़ा खेत पर स्थित कुएं में गिरे पैंथर शावक को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। कुएं में गिरे पैंथर शावक के गुर्राने की आवाज मंगलवार सुबह खेत मालिक पन्नालाल देवड़ा व उसके भाई लेहरूलाल को खेत पर फसल को पानी पिलाने के दौरान सुनाई दी। इस पर उन्होंने कुएं में ंझांककर देखा तो वहां एक चट्टान शावक दुबक कर बैठा था। इस पर उन्होंने वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सुबह करीब दस बजे वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की सहायता से शावक को रेस्क्यू करने के प्रयास शुरू किए। इसके तहत दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब 12 बजे शावक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे राजसमंद पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार कर जंगल में छोड़ा जाएगा। रेंजर तेजसिंह राणावत ने बताया कि शावक मादा है और करीब 5 माह का है। उन्होंने आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि रात्रि को आने-जाने के दौरान सर्तकता रखें। इस दौरान वनपाल रघुनाथ सालवी, नैनाराम, लेहरीलाल, दयाराम, मांगीलाल, सुखलाल गमेती, केलवा थाने से हेड कांस्टेबल लुम्बसिंह, जसवन्त सिंह मौजूद थे।
मौके पर जमा हुई भीड़
कुएं में पैन्थर शावक की सूचना पर मौके पर उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान शावक को बाहर निकाला गया तो युवाओं में उसके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई।
लोगों को देखकर गुर्राया शावक
कुएं से पैंथर शावक को निकालने के बाद राजसमंद के पशु चिकित्सालय लाया गया, यहां शावक की सूचना पाकर लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान शावक उन्हें देखकर इस कदर गुर्राया कि देखने वालों के होस उड़ गए। हालांकि वह पिंजरे के अंदर होने से लोगों पर पंजे नहीं मार पाया।
Published on:
19 Sept 2018 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
