20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका की खबरों का बड़ा असर, राजसमंद जिला अस्पताल परिसर में बनेगी टीबी यूनिट की बिल्डिंग

पीएमओ को दिए प्रस्ताव बनाने के आदेश, आरएमआरएस की बैठक में उठा मुद्दा

2 min read
Google source verification
Rajsamand news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,

पत्रिका की खबरों का बड़ा असर, राजसमंद जिला अस्पताल परिसर में बनेगी टीबी यूनिट की बिल्डिंग

राजसमंद. शीघ्र ही राजकीय आरके जिला चिकित्सालय के परिसर में टीबी यूनिट के लिए प्रथक भवन का निर्माण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने पीएमओ को इसका शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर देने के आदेश दिए हैं। भवन को मेडिकल कॉलेज के प्रारूप के हिसाब से बनाने के लिए प्रस्ताव में वहां के अभियंताओं की मदद लेने को कहा है। यह निर्देश बुधवार शाम को आयोजित आरएमआरएस की बैठक में कलक्टर ने दिए। राजस्थान पत्रिका ने ८ सितम्बर को 'जिला अस्पताल से दूर टीबी युनिट, मरीज परेशानÓ, ९ सितम्बर को 'जगह की कमी, अस्पताल का घुट रहा दमÓ१० सितम्बर को 'टीबी यूनिट स्थानांतरित करवाने की तैयारीÓ खबरें प्रकाशित कर मरीजों की परेशानी को बयां किया। साथ ही इस अस्पताल से कांकरोली के कमला नेहरू चिकित्सालय में हो रही परेशानियों को प्रमुखता से उठाया। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राजकीय आरके जिला चिकित्सालय की आरएमआरएस की बैठक में टीबी अस्पताल को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव बैठक में रखा, इसपर जिला कलक्टर ने संभावित जगह पर चर्चा की तथा नया भवन निर्मित करवाने के निर्देश देते हुए, अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र पालीवाल को टीबी अस्पताल भवन के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।


अभी यह है समस्या
जिले का टीबी यूनिट जिला अस्पताल से करीब 5 किमी दूर होने से मरीजों को खासी परेशानी हो रही है। कभी मरीज को जांच के लिए टीबी युनिट से आरके अस्पताल जाना पड़ता है, तो कभी आरके अस्पताल से टीबी युनिट के चक्कर काटने पड़ते हैं। दोनों अस्पतालों के मध्य परिवहन की अच्छी सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों का खासा समय बर्बाद करना पड़ता है, निशुल्क उपचार की सुविधा होने के बावजूद काफी राशि किराए के रूप में खर्च करनी पड़ती है। साथ ही रजिस्ट्रेशन वाले मरीजों को भर्ती करने के लिए 4 बेड का वार्ड राजकीय आरके जिला चिकित्सालय में मिला है।


यह भूमि की प्रस्तावित
बैठक में आरएमआरएस के अध्यक्ष जिला कलक्टर व सदस्यों ने अस्पताल परिसर में मुर्दाघर व पूर्व में संचालित फिजियोथैरेपी चिकित्सालय के बीच में खाली पड़ी भूमि पर टीबी यूनिट के लिए भूमि को प्रस्तावित किया। साथ ही इसका द्वारा रोड की ओर करने को कहा ताकि टीबी मरीज व जिला अस्पताल के मरीजों का आवागमन भी प्रथक रहे ताकि संक्रमण फैलने के खतरे को भी टाला जा सके।


प्रस्ताव बनाने को कहा है...
&टीबी युनिट को स्थानांतरित करने के लिए आरएमआरएस की बैठक में प्रस्ताव रखा था, जिस पर जिला कलक्टर ने पीएमओ से प्रस्ताव बनाकर देने को कहा है। इसके लिए भूमि भी चिह्नित की गई है, प्रस्ताव के अनुसार जगह कम होने की स्थिति में और जगह दिलवाने को कहा है।
डॉ. पंकज गौड़,
सीएमएचओ, राजसमंद