2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान : गुर्जर

किसान महासम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

3 min read
Google source verification
farmers confrence news charbhuja

भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान : गुर्जर

राजसमन्द. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम किसान महासम्मेलन रैली की तैयारियों जोरों से चल रही है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम से चलो चारभुजा के लिए न्योता दिया है। जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के नेतृत्व में जिले भर से हजारों की संख्या में आमजन कार्यकत्र्ता किसान भाग लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे। जिलाध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर ने जिले भर में रेलमगरा, खमनोर, राजसमन्द, आमेट, केलवाड़ा आदि कई क्षेत्रों का दौरा कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप रहे है। साथ ही राजसमन्द विधानसभा से पीसीसी सदस्य हरीसिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला महामन्त्री चुन्नीलाल पंचौली, राधेश्याम माहेश्वरी, भेरूलाल जाट, युवा प्रदेश महासचिव दिग्विजय सिंह राठौड़, जिला सचिव कुलदीप शर्मा ने पछमता, भाटोली मदारा, गिलूण्ड, कुण्डिया आदि जगह का सघन दौरा कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का आव्हान किया जाएगा और सभी ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं द्वारा न्योता स्वीकार कर आने का आश्वसान दिया है। इधर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दिग्विजय सिंह राठौड़ व युवा जिलाध्यक्ष मुकेश भार्गव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा मेवाडिय़ा चौराहा से चारभुजा तक विशाल रैली निकली जाएगी।
नाथद्वारा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने कहा कि वर्तमान में कार्यरत प्रदेश की भाजपा सरकार जनविरोधी है जिसने महज दिखावाकर जनता को गुमराह किया है। कांग्रेस की शहर कार्यालय के पास आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए गुर्जर ने आगामी रविवार को चारभुजा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सीपी जोशी के नेतृत्व में होनेवाली किसान रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को और ज्यादा मजबूत करना है। बैठक को पार्टी के संरक्षक लक्ष्मीनारायण गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की जड़ें काफी मजबूत हैं, और पार्टी किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं हैं, कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने में अपनी भागीदारी का निवर्हन करें। अध्यक्षता कर रहे पार्टी के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष रमेश जैन ने भी संबोधित किया। वहीं बैठक में पूर्व पीसीसी सदस्य वीरेन्द्र वैष्णव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा माली, पूर्व नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रेमकुमारी शर्मा आदि भी मंचासीन थे। बैठक में पार्टी संगठन के पदाधिकारी एनएसयूआई युवक कांग्रेस सहित पालिका में पार्टी के पार्षद पूर्व पदाधिकारी आदि भी उपस्थित थे, संचालन गिरिश पालीवाल ने किया।
किसान सम्मेलन में भाग लेना का दिया न्यौता
पीपली आचार्यान. चारभुजा में 30 सितम्बर को होने वाली किसान सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी करने के लिए नांदोली गांव के चारण माता मंदिर में बुधवार शाम को बैठक का आयोजन महिला कांगे्रस जिला अध्यक्ष प्रेमदेवी जाट के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सदस्यों को सम्मेलन में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में जाट ने प्रेम कुमावत को ब्लॉक अध्यक्ष, राधादेवी को ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं हीना त्यागी को ब्लॉक महासचिव का नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान महिला सचिव नन्दूदेवी, सीतादेवी, पुष्पा शर्मा, अम्बा कुमावत, भूरी खान, कमला गमेती, मंजूजाट, मीरा गमेती आदि महिलाएं मौजूद थीं।
आमेट. चारभुजा में 30 सितम्बर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय किसान महारैली, महासम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने क्षेत्र के दर्जनभर ग्रामों का सघन दौरा किया। कांग्रेस सेवादल कुंभलगढ़ के संरक्षक दिलीपसिंह राव, पीसीसी सदस्य गणेश गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, घासीलाल, चम्पालाल, ओगू गुर्जर आदि ने लावासरदारगढ़, दोवड़ा पनोतिया, आगरिया, आईडाणा, सियाणा, जेतपुरा, बिकावास, टीकर, खाखरमाला, सेलागुड़ा, ढेलाणा आदि दर्जन भर ग्रामों में जनसम्पर्क कर 30 सितम्बर को चारभुजा में होने वाले किसान महासम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार
आमेट. नगर कांग्रेस कमेटी आमेट के अध्यक्ष शब्बीर बोहरा ने अपनी कार्यकारिणी का विसतार किया है। जिसमें संरक्षक पद पर हस्तीमल कोठारी, ज्ञानेंद्र सिंह, शांतिलाल टेलर, जहूर हुसैन शौरघर, भैरुसिंह भाटी, जसराज खटीक, नारूलाल रेगर, मनसुख लाल बम्ब, मीरू खांन, अब्दुल वहीद, रतनलाल पालीवाल, उपाध्यक्ष पद पर भूरालाल शर्मा, धर्मेश छीपा, मोहनलाल बागवान, किशन छीपा, विकास पितलिया, दिनेश सियाल, नवनीत ओझा, अजय देवपूरा, हेमन्त त्रिवेदी, मनोहर खटीक, प्रेमसिंह पंवार, रतनलाल रेगर, गोपाल छीपा, लादूलाल खटीक, अनिल मुणोत, मंत्री ललित पालिवाल, प्रवक्ता श्रीकांत पारिक, विधि सलाहकार मुकेश देवपुरा, कोषाध्यक्ष मोतीलाल डांगी, संगठन मंत्री प्रकाश पालीवाल, महामंत्री अम्बालाल भोई, शहनाज हुसैन, मांगीलाल कुमावत, ईलाहीबक्ष कुरेशी, प्रकाश सोनी, मनोहर खटीक, दुर्गेश दाधीच, प्रकाश बडोला, पिंटू शर्मा, सत्यनारायण पालीवाल, मुकेश चपलोत, नितीन बाफना, धर्मेश जोशी, शंभूलाल सुथार, गणेशलाल खटीक, लक्ष्मण रेगर, मुकेश सेठ, सूरज वाल्मीकि, सचिव पद पर रामेश्वरलाल साहू, श्यामलाल लोहार, महेन्द्रसिंह भाटी, जसवंत सिंह पंवार, नारायणसिंह डोडीया, प्रतीक बागवान, राजेन्द्र टेलर, शांतिलाल सोनी, शांतिलाल साहू, किशनलाल बागवान, रोशनलाल, गणपत जीनगर, हिम्मतलाल जीनगर, राजु रेगर, प्रकाश सेन, रामचन्द्र टेलर, ऊंकारलाल बागवान, नन्दलाल पालीवाल, फारूक शाह, हारून कुरेशी, बंशीलाल वसीटा, प्रमोद शर्मा, प्रकाश सुथार, श्रवण वाल्मीकि, पूरणमल सालवी को मनोनीत किया गया है।
कांग्रेस किसान सम्मेलन की तैयारी
देवगढ़. ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस की बैठक मारू दरवाजा स्तिथ कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत के मुख्य आथित्य एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवर सिंह चुण्डावंत की अध्यक्षता में सम्पन हुई। कांग्रेस प्रवक्ता मोहन सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में चारभुजा में प्रस्तावित किसान सम्मेलन को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई। इस दौरान रावत ने कहा कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव गांव जाकर ग्रामीणों से सम्पर्क करके उन्हें ज्यादा से ज्यादा किसान सम्मेलन में आने के लिए आग्रह करें। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अमर सिंह चुंडावत, जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह सोलंकी, पूर्व प्रधान हमीर सिंह रावत, ममता जीनगर, तेजपाल सिंह, पर्वत सिंह, रणवीर सिंह चुंडावत, मोहन सिंह रावत, प्रवक्ता मोहन सिंह राठौड़, पार्षद राजेश मेवाड़ा, हंसराज कंसारा, प्रकाश नराणिया आदि मौजूद थे।