
फाइनेंस कंपनी के कार्मिक से चाकू की नोक पर पौने दो लाख रुपए की लूट
Rajsamand/ Devgarh
देवगढ़ थाना (Devgarh police station) क्षेत्र में पीपलीनगर के पास एक फाइनेंस कंपनी के कार्मिक को चाकू से डरा, धमका कर पौने दो लाख रुपए नकदी, टेबलेट व मोबाइल लूट कर दो बाइक सवार छह उचक्के फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने घटना स्थल का गहन मौका मुआयना किया। फिर हाइवे टोल के फुटेज भी देखे, मगर कोई खास सुराग नहीं लग पाए। पुलिस द्वारा समग्र पहलुओं से गहन तहकीकात की जा रही है। (Finance company personnel robbed of rupees two lakhs at knife point)
पुलिस के अनुसार भारत फाइनेंस इन्कुजन लिमिटेड शाखा देवगढ़ के फिल्ड ऑफिसर मदनीमंडा, खाटू श्यामजी (सीकर) निवासी सुनील कुमार पुत्र लालचंद कुमावत ने दो बाइक सवार छह अज्ञात युवकों के विरुद्ध रिपोर्ट दी। बताया कि वह कंपनी के स्वयं सहायता समूह की बैठक में संग्रहित राशि लेकर वापस देवगढ़ लौट रहा था, तभी पीपलीनगर के पास दो बाइक पर सवार होकर आए छह युवकों ने बीच सड़क पर उसकी बाइक के आगे उनकी बाइक खड़ी कर दी। फिर उसे मारपीट करते हुए चाकू दिखाकर डराते, धमकाते हुए बैग छीन लिया, जिसमें एक लाख 78 हजार 260 रुपए नकद, टेबलेट, बायोमेट्रिक मशीन व एक मोबाइल भी उचक्के छीनकर फरार हो गए। वारदात के बाद आरोपी हाइवे से फरार हो गए। इस पर कुछ दूरी तक उसने बाइक लेकर पीछा भी किया, मगर उनका कोई पता नहीं चल सका। इस पर देवगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने भीम व दिवेर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है।
इन गांवों से संग्रहित की राशि
हेलडाई से 50 हजार 50 रुपए, रोहिड़ा से 9 हजार 890 रुपए, मण्डावर से 29 हजार 800 रुपए, खेरावड़ी काछबली से 28 हजार 620 रुपए, मेडिय़ा से 35 हजार 600 रुपए व नया तालाब से 24 हजार 300 रुपए लिए।
प्रकरण दर्ज, जांच शुरू
फाइनेंस कंपनी के कार्मिक से पौने दो लाख छीन कर बाइक सवार छह युवकों के भागने की रिपोर्ट दी। पुलिस द्वारा सभी पहलुओं से गहन जांच की जा रही है।
पे्रमसिंह, उप निरीक्षक पुलिस थाना देवगढ़
Published on:
07 Jan 2020 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
