राजसमंद. कुवारिया क्षेत्र के भीलवाड़ा हाइवे पर मंगलवार रात को चलती कार में आग लग गई। कार में बैठे पुरूष, महिला, बच्चों और ड्राइवर ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के टपरिया खेड़ी के पास भीलवाड़ा हाईवे पर मंगलवार रात को चलती कार से अचानक आग लग गई। बढ़ती आग को देखकर कार में बैठे सवारों ने अपनी सुझबुझ से कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे राजमार्ग पेट्रोलियम के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के काफी प्रयास किए लेकिन आग का रूख इतना तेज था कि कार पुरी तरह जलकर राख हो गई। कर्मचारियों ने राजसमंद में दमकल को सूचना दी। दमकल के चहुंचने के बार आग पर काबू पाया जा सका। रूपा का खेड़ा टोल नाका के मैनेजर राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कार में शॉर्ट-सर्किट होने से आग लग गई । कार में बैठे चित्तौड़ निवासी गौरव शर्मा पुत्र रमेश शर्मा, महिला, बच्ची और ड्राइवर ने नीचे कूद कर अपनी जान बचाई। बताया कि मंगलवार रात को वे भीलवाड़ा से कांकरोली की ओर जा रहे थे। पेट्रोलिंग कर रहे हैं मुकेश जैन, गणपत, भूपेंद्र सहित कई कर्मचारियों ने कार पर मिट्टी भी डालकर आग बुझाने का प्रयास किए। आग बुझाने के संसाधनों का भी उपयोग किया, लेकिन आग धधकती रही। करीब आधा घंटे बाद राजसमंद से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। सूचना पर कुंवारिया थानाधिकारी योगेंद्र व्यास व गंगापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।