30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अब यहां कही आंदोलन की बात…पढ़े पूरा मामला

कांग्रेस राज में भीम-देवगढ़ क्षेत्र के लिए चम्बल योजना का शुभारंभ किया गया था। लेकिन इसकी लेटतलीफी ुपर पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह ने सरकार को घेरते हुए चेतावनी दी है कि यदि काम समय पर पूरा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

देवगढ़. नगर में कामलीघाट मार्ग पर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का होली स्नेह समारोह रविवार को आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने की व मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ थे। समारोह में पहुंचने पर पूर्व विधायक रावत का कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि आज विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और आम जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। कांग्रेस के राज में हम क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए चंबल योजना लेकर आए, लेकिन आज इस योजना का काम बंद पड़़ा हुआ है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दिसंबर 2025 तक यह काम पूरा नहीं हुआ तो पूरे क्षेत्र में जोरदार आंदोलन करेंगे।

यह रहे उपस्थित

समारोह में नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश नारानिया, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह सोलंकी, पार्षद हंसराज कंसारा, भीम के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पोखरना, पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश नागर, ब्लॉक देवगढ़ युवा अध्यक्ष अजीतसिंह चुंडावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नैनालाल गुर्जर, सरपंच आशुराम मेवाड़ा, अम्बालाल गुर्जर सहित क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।