13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GANGOR MELA : राजसमंद के गणगौर मेले में रौनक, पहले दिन निकलेगी चूंदड़ी गणगौर की सवारी

भक्ति-संगीत संध्या आज, कविता पोड़वाल देंगी प्रस्तुतियां  

2 min read
Google source verification
Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news rajsamand,Latest News rajsamand,Latest hindi news rajsamand,rajsamand latest news in hindi,

राजसमंद. धर्मनगरी की सांस्कृतिक परम्परा के तहत राजसमन्द नगर परिषद की ओर से यहां आयोजित पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को मेले में लोगों की आवाजाही बनी रही और इसके साथ ही शहर में उत्सवी रौनक शुरू हो गई। मंगलवार को चून्दड़ी गणगौर की परम्परागत सवारी निकलेगी और मेला अपनी रंगत पर पहुंच जाएगा वहीं रात्रिकालीन कार्यक्रमों की शृंखला शुरू हो जाएगी। मेला स्थल बालकृष्ण स्टेडियम परिसर में बनाए अस्थायी बाजारों में दुकानें पूरी तरह सज चुकी हैं। यहां मनिहारी, खिलौना, जूता-चप्पल, रेडिमेड कपड़े, क्रॉकरी बर्तन, सौन्दर्य प्रसाधन जैसी कई तरह की छोटी-बड़ी दुकानें सजी हैं वहीं चाट-पकौड़ी, फास्ट फूड, आईसक्रीम, पानी-पूरी, गन्ना व अन्य फलों का रस आदि की स्टालें लगी हैं। इसके अलावा हवाई झूले, चकरी, डोलर, मिकी माऊस जैसे कई मनोरंजन के साधन स्थापित है। सोमवार दोपहर बाद से ही मेले में लोगों का आना शुरू हो गया था तथा इनकी आवाजाही देर शाम तक निरन्तर बनी रही। यहां सजी दुकानों पर लोग खरीदारी करते नजर आए वहीं मनोरंजन के साधनों पर भी भीड़ दिखाई दे रही थी। बच्चों में विशेष उत्साह दिखाई दिया। लोगों ने खाने-पीने का भी लुफ्त उठाया। इधर, सभापति सुरेश पालीवाल एवं आयुक्त ब्रजेश रॉय ने शाम को पूरे मेला परिसर का दौरा कर यहां सजी दुकानों, मनोरंजन के साधनों आदि के आसपास आवाजाही के रास्तों तथा भीड़ के दौरान सम्भावित असुविधाओं के मद्देनजर स्थिति देखी। इस दौरान विशेष रूप से स्वच्छता को लेकर सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए तथा कहा कि कोताही बरतने पर जुर्माना व अन्य कार्रवाई की जाएगी।

आज निकलेगी चूंदड़ी गणगौर
सभापति ने बताया कि मंगलवार शाम साढ़े चार बजे प्रभु द्वारकाधीश मंदिर से परम्परागत चून्दड़ी गणगौर की सवारी निकलेगी जो तय मार्गो पर होकर महोत्सव स्थल पहुंचेगी। यहां रात्रिकालीन कार्यक्रम के तहत भक्ति संगीत संध्या होगी जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कविता पोड़वाल के साथ ही आर्केस्ट्रा दल, इन्दौर के कोरस गायक सहित सहयोगी कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

फिल्मी सितारें बिखेरेंगे रंग
बुधवार को हरी गणगौर की सवारी निकलेगी और इसके बाद मेला मंच पर महालक्ष्मी म्यूजिकल गु्रप राजसमन्द के निर्देशन में फिल्मी स्टार नाईट के तहत मशहूर कलाकार प्रस्तुतिया देंगे। इसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है...फेम अभिनेत्री शिवांगी जोशी (नायरा), अभिनेत्री-गायिका फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट, पाश्र्व गायक स्वरूप खान, लाफ्टर कलाकार ख्याली, इंडियन आईडल फेम पाश्र्व गायिका अभिरुचि सिंह, एंकर अमन एवं सहयोगी कलाकारों का दल रंगारंग प्रस्तुतियां देगा।

अंतिम दिन कवि सम्मेलन
आखरी दिन गुरुवार को गुलाबी गणगौर की सवारी निकलेगी जबकि रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इसमें हास्य रस के प्रसिद्ध कवि अरुण जैमिनी दिल्ली, अन्ना देहलवी दिल्ली-शृंगार, हासिम फिरोजाबादी गजल-शायरी, लाफ्टर चैम्पियन सुनील पाल मुम्बई, संजय झाला जयपुर-हास्य, पार्थ नवीन प्रतापगढ़-पैरोड़ी, उमेश उत्साही वीर रस-जयपुर, बुद्धिप्रकाश दाधीच केकड़ी-हास्य, स्थानीय कवि सुनील व्यास हास्य व सतीश आचार्य वीररस काव्य पाठ करेंगे। सभापति ने बताया कि सवारी रोजाना शाम साढ़े चार बजे पूरी ठाठ-बाठ एवं लाव-लश्कर के साथ निकलेगी।