17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SUBHASH CHANDRA BOSS: सधे कदमों से विद्यार्थियों ने एक ताल में कदम से कदम मिलाकर दिखाया अनुशासन, सुभाष जयंती पर निकाले गए पथ संचलन

लावासरदारगढ़. कस्बे के विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पथ संचलन निकाला गया

5 min read
Google source verification
RAJSMANAD NEWS

नाथद्वारा. सुभाष जयंती के अवसर पर स्थानीय विद्या निकेतन विद्यालय के तत्वावधान में पथ संचलन निकाला गया। वहीं, विभिन्न विद्यालयों एवं कांग्रेस कार्यालय में भी आयोजन हुए। शहर के विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में पथ संचलन को बस स्टैण्ड के पास से दिनेशचन्द्र सोनी, नंदलाल चेचाणी, नारायण शर्मा, वीरेन्द्र पुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संचलन कुम्हारवाड़ा, रिसाला चौक, चौपाटी, गोविंद चौक, बड़ा बाजार, लाल बाजार, इंदिरा रोड आदि मार्गों से होकर पुन: गंतव्य पर पहुंच संपन्न हुआ। संचलन के साथ महाराणा प्रताप, शिवाजी, विवेकानंद, सुभाषचन्द्र बोस, भारत माता की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। संचलन का कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकरलाल पालीवाल, चन्द्रशेखर लोधा, राजेन्द्र जोशी, योगेश वर्मा, अतुल जोशी, निखिल पुरोहित, नीता शर्मा, वनिता, उर्मिला शर्मा, पूजा चौहान, अनिता वर्मा, महेन्द्र कुमार ने सहयोग किया। इसी प्रकार शहर के कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों आदि ने बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मॉर्डन विद्यालय में भी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर प्रधानाध्यापक भंवरसिंह चौधरी, लोकेश माली, प्रकाशचन्द्र, रामलाल के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ।

केलवा. विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पथ संचलन निकाला गया। घोष की मधुर धुन पर भिक्षु विहार केलवा से वि़द्यालय के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष भगवती लाल बोहरा एवं सचिव महेन्द कोठारी ने भगवा ध्वज द्वारा संचलन का श्री गणेश किया। इसमें कई झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। नगर में भ्रमण के बाद संचलन पुन: भिक्षु विहार पहुंचकर सम्पन हुआ। मार्ग में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा एवं घोष लगाकर स्वागत किया। इसमें भगवती लाल, महेन्द्र, बाबूलाल कोठारी, राजकुमार पालीवाल, विष्णु सिंह, चन्द्रसिंह, रमेश, तरूण ने सहयोग किया।
लावासरदारगढ़. कस्बे के विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पथ संचलन निकाला गया। समाजसेवी किशनलाल लखारा, देवराज बापना के सानिध्य में संचलन की शुरुआत हुई। इसमें भारत माता सहित कई झांकियोंं ने लोगों को आकषर््िात किया। संस्थाप्रधान हनुवंतसिंह चुण्डावत, गेहरीलाल भील, भूपेन्द्र कुमार, श्यामलाल लौहार, मीना सुथार, पीरूलाल वैष्णव फतहलाल माली मौजूद रहे।

कुंवारिया. कुरज में विद्यानिकेतन विद्यालय के तत्वावधान में पथ संचलन निकाला गया। विद्यार्थियों के द्वारा घोष की धुन पर कदम से कदम मिला कर पथ संचलन किया।कुंवारिया में विद्यानिकतेन विद्यालय परिसर से घोष के स्वर के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर संचलन निकाला गया। मार्ग में कई जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। कुरज के कार्यक्रम में संस्था प्रधान उदयराम जाट, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ख्यालीलाल जागेटिया, सचिव उदयलाल सोनी, जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण राजोरा, पंसस कन्हैया लाल स्वर्णकार, कैलाश गिरी तथा कुंवारिया में संस्था प्रधान महेश आमेटा, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष गणेशलाल पोरवाल, दिनेश तातेड़, प्रवीण पीपाड़ा आदि मौजूद रहे। वहीं, कस्बे के शहीद भगत सिंह विद्यालय में संस्थान के सचिव लक्ष्मण बंजारा के सानिध्य में सुभाष जयंती पर कार्यक्रम हुआ।
देवगढ़. विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा घोष वादन के साथ प्रात: 11 बजे विद्यालय परिसर से पथ संचलन निकाला गया। संचलन प्रताप सर्कल, अम्बेडकर सर्कल, रेगर मोहल्ला, मारू दरवाजा, सदर बाजार, सूरज दरवाजा, खटीक मोहल्ला, गुजरी दरवाजा, पानेरियों का मोहल्ला, सोलंकी दरवाजा से पुन: विद्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुआ। नगर में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर एवं स्वागत द्वार बनाकर संचलन का स्वागत किया गया। संचलन में सुभाष दल, झांसी की रानी दल, प्रताप दल, हाड़ी रानी दल सहित कई झांकियां सजाई गई थी। स्थानीय प्रबंध समिति के नाायण उपाध्याय, सम्पतलाल पोखरना, सुनील श्रीमाल, राजेन्द्र कंसारा, कृष्णकान्त उपाध्याय, कालूसिंह पंवार, देवेन्द्र देरासरिया आदि ने सहयोग किया। इसी तरह स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवगढ में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती का आयोजन हुआ। अध्यक्षता प्राचार्य प्रदीप पालीवाल ने की व मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण डीडवानिया थे। इस दौरान अशोकसिंह, जगदीश बिजारणिया, कृष्णा चौहान, पूरणसिंह, दयासागर, चन्द्रशेखर वैष्णव, पूनम तिवारी मौजूद थे। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय विजयुपरा में भी सुभाष जंयती मनाई गई। इस दौरान वीरांगना मीणा, रीना कच्छावा, श्वेता, इंद्रा कुमारी, मनीषा रावत, खुशलता कंसारा उपस्थित थे।
पीपली आचार्यान. भाटोली गांव में सुभाष नवयुवक मंडल के सानिध्य में सुभाषचन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। मंडल अध्यक्ष शंभूलाल गाडरी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान फतहलाल देराश्री, नारायण कुमावत, मनोज सेन, नितेश देराश्री, प्रकाश कुमावत, भैरूलाल टेलर, राजेन्द्र देराश्री, शंकरलाल गाडरी, छोटू सेन उपस्थित थे।

रेलमगरा. विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की ओर से रेलमगरा एवं उपखण्ड के गिलूण्ड कस्बे में मंगलवार को पथ संचलन निकाला गया। रेलमगरा में संचलन को विद्यालय समिति के अध्यक्ष हर्ष कुमार ओस्तवाल एवं संस्था प्रधान नंदलाल कुमावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। संचलन कस्बे के मुख्य मार्गो से गुजरा, जिसका कई जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। गिलूण्ड में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य नंदलाल लड्ढा, सुरेशचंद्र खेरोदिया, उप सरपंच जमनादास वैष्णव ने संचलन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। संस्था प्रधान शिवशंकर शर्मा ने सुभाषचंद्र बोस की जीवनी के बारे में बताया।

आमेट. विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने कई आकर्षक झांकियों के साथ नगर में पथ संचलन निकाला। शुभारम्भ चतरलाल डांगी, अशोक दक, विद्यालय के संस्था प्रधान गिरवर सिंह सिसोदिया, मंजु शर्मा ने किया। संचलन का नगर में कई जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। छात्रों ने अनुशासन का परिचय देते हुए पथ संचलन का समापन पुन: विद्यालय परिसर पहुंचकर किया।
भीम. विद्या निकेतन संस्थान के तत्वावधान में बरार एवं भीम मुख्यालय पर घोष की सुमधुर ध्वनि के साथ पथ संचलन निकाला गया। कस्बे के तहसील रोड, सदर बाजार सहित प्रमुख मार्गों से निकले संचलन का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। बरार में शिक्षाविद नाथूलाल भाट ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण भाव को जीवन में उतारने की बात कही। इस दौरान विनोद कुमार गन्ना, सुभाष बड़ौला, रोशनलाल माण्डोत के साथ ही शिक्षक मौजूद थे।

राजसमंद. विद्या निकेतन विद्यालय धोइन्दा के छात्र-छात्राओं ने सुभाष जयंती पर पथ संचलन निकाला। संचलन कच्छारा मोहल्ला, तलाई मोहल्ला, गणेश चौराहा होकर विद्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ। इसी प्रकार विद्या निकेतन विद्यालय राजसमंद की ओर से शहर में पथ संचलन निकाला गया। यह राजनगर के मालीवाड़ा से प्रारंभ हुआ तथा अम्बेकर चौराहा होकर विद्यालय पहुंचा। मार्ग में नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
निकाली तरूणाई उद्घोष संदेश यात्रा
आमेट. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आमेट द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर मंगलवार को नगर में तरूणाई उद्घोष संदेश यात्रा निकाली गई। यात्रा नगर के सीनियर विद्यालय के बास्केटबॉल खेल मैदान से शुरु होकर प्रमुख मार्गों से गुजरकर तेरापंथ सभा भवन पहुंची। सभा भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुनि पृथ्वीराज एवं मुनि अतुल कुमार के साथ ही परिषद के विभाग संगठन मंत्री पूरणसिंह, विभाग सह संयोजक ललित खिंची एवं जिला संयोजक गिरीश पालीवाल ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान परिषद के जिला सह संयोजक विक्रमसिंह चुण्डावत, दीपक लक्ष्कार, सागर मेवाड़ा, विजय वैष्णव, दीपक पालीवाल, शैलेष यादव, कार्तिक बटवाल, गौरव वैरागी, अभिलाषा पारिक, वीरू कंवर, निकिता पारिक मौजूद थे।